स्मृति ईरानी और राम कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता राम कपूर हाल ही में अपने जबरदस्त वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन इस बीच वो एक पुराने को-स्टार को लेकर किए गए एक कमेंट की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
दरअसल, राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की एक्ट्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एक बयान दिया था, जिसे कई लोगों ने बॉडी शेमिंग के तौर पर देखा।
स्मृति ईरानी को लेकर राम कपूर ने कही थी ये बात
राम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा, “स्मृति जानती हैं कि मेरा क्या मतलब था और मैं भी जानता हूं। बाकी लोगों की राय कोई मायने नहीं रखती।
अगर आप दिल से किसी के लिए कुछ पॉजिटिव कह रहे हैं और उसका सम्मान करते हैं, तो दूसरों को उससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। जब तक सामने वाला इंसान आपको गलत नहीं समझता, तब तक बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए।”
ट्रोलिंग के बाद की स्मृति की तारीफ
इसके बाद बातचीत में राम कपूर ने स्मृति की तारीफ करते हुए कहा था कि वह अपने शरीर के वजन के बावजूद उनसे ज्यादा सफल रहीं। उन्होंने कहा था, “वह एक महिला के रूप में मेरे साइज की थी और फिर भी मुझसे ज्यादा सफल थीं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले और आखिरी साल की तुलना करें, तो वह मेरी ही तरह बड़ी हो गई थीं, लेकिन उतनी ही कामयाब भी रहीं।”
ये भी पढ़ें- ऋषभ शेट्टी का दमदार लुक रिवील, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
राम कपूर के इस बयान को सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘बैकहैंडेड कॉम्प्लिमेंट’ और बॉडी शेमिंग करार दिया। उन्होंने स्मृति को “ह्यूज” कहने पर आलोचना का सामना किया।
मामला बढ़ता देख अब दी सफाई
अब इस मामले पर सफाई देते हुए राम कपूर ने आगे कहा, “मैंने खुद स्मृति से इस विषय पर बात की है। उन्होंने हमेशा अपने किरदार के साथ न्याय किया है। जब शो की शुरुआत हुई तो वह एक पत्नी का रोल निभा रही थीं, फिर मां बनीं और शो में कई सालों की लीप आई। उन्होंने अपने शरीर में आए बदलावों को छिपाया नहीं। अगर वह पॉलिटिक्स में न जातीं, तो आज टेलीविजन इंडस्ट्री में मुझसे भी ज्यादा आगे होतीं।”