अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिल्पा, मलाइका, करीना समेत सेलेब्स ने दिया फिटनेस का संदेश
मुंबई: 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसका असर भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिला। इस खास अवसर पर बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने अपने-अपने अंदाज में योग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए है। उन्होंने पोस्ट के साथ योग को जीवन का अहम हिस्सा बताया है।
शिल्पा शेट्टी फिटनेस और योग की जबरदस्त प्रमोटर मानी जाती हैं। उन्होंने खास वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि योग मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाए रखने की कुंजी है। इसका महत्व समझें और इसे खुद के साथ दूसरों के लिए भी संरक्षित करें। उन्होंने इस साल के योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ को भी अपने पोस्ट में शामिल किया।
मलाइका अरोड़ा की फिटनेस प्रेरणादायक मानी जाती है। उन्होंने अपने योग सेशन की एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और लिखा कि योग एक दिन के लिए नहीं, पूरी जिंदगी के लिए है। दिन की शुरुआत योग से करें और दिन का अंत शांति के साथ करें। मलाइका का यह संदेश उनके फॉलोअर्स के लिए मोटिवेशनल बन गया।
नेहा धूपिया ने अपने बच्चों और परिवार के साथ योग करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम फोटोज शेयर कीं। नेहा धूपिया ने फोटोज के कैप्शन में लिखा कि योग ने मेरी दुनिया बदल दी। यह इत्तेफाक है कि आज मेरे योग गुरु का जन्मदिन भी है। धन्यवाद सर, मेरे साथ योग करने के लिए। उनका पारिवारिक योग सेशन सोशल मीडिया पर दिल जीत गया।
ये भी पढ़ें- रकुल प्रीत को मिला बड़ा सम्मान, बोलीं- लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना गर्व की बात
करीना कपूर ने ब्लैक एंड व्हाइट योग पोज में तस्वीर साझा की और लिखा कि योग एक रूटीन से कहीं ज्यादा है। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। उनकी यह सादगीभरी पोस्ट फैंस को खास पसंद आई। इन सभी सेलेब्स का एक ही संदेश था। योग सिर्फ शरीर को नहीं, आत्मा को भी स्वस्थ करता है। उन्होंने यह भी कहा कि योग को केवल एक दिन की एक्टिविटी नहीं, बल्कि जीवनशैली बनाना चाहिए।