मुंबई: एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपने व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर हमेशा विवादों में घिरी रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी की जाती है। लेकिन इन सबके बीच शर्लिन चोपड़ा ने अपने हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। शर्लिन ने एक दुख भरी खबर सुनाई है, बताया है कि वह कभी मां नहीं बन सकती। उन्हें एक बीमारी है जिसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLA ) है। यह एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है और इसी की वजह से साल 2021 में वह बहुत ज्यादा बीमार पड़ गई थी। शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम तक सोच लिया था।
बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुझे डॉक्टर ने कहा है कि सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस नाम की इस बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए मुझे पूरी जिंदगी दवाइयां पर डिपेंड रहना पड़ेगा। मैं इन्हें दिन में तीन बार लेती हूं। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि मुझे कभी प्रेगनेंसी के बारे में सोचना नहीं है क्योंकि अगर वह मां बनने की इच्छा रखेगी, तो यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- आलिया भट को किस करने से पाकिस्तानी एक्टर ने किया था इनकार, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि वह दो से तीन बच्चों की मां बनना चाहती थी और उन्होंने तो यह तक सोच लिया था कि उनका उन सभी का नाम ‘ए’ से शुरू होगा। शर्लिन चोपड़ा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि वह बच्चों से बेहद प्यार करती हैं और उन्हें लगता है कि उनका जन्म मां बनने के लिए ही हुआ था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शर्लिन चोपड़ा के लिए यह काफी मुश्किल भरा दौर है, क्योंकि हर लड़की एक तय उम्र के बाद मां बनना चाहती है और अगर उसे अचानक से पता चली कि अब वह कभी भी मां नहीं बन सकती, तो यह उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं होता।