शहनाज गिल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shehnaaz Gill With Brother Shehbaz Funny Video Viral: बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच उन्होंने नए साल पर अपने फैंस को हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में शुभकामनाएं दीं। इस बार उन्होंने अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया। वीडियो में शहनाज भाई को प्यार से गले लगाती हैं और उन्हें अपना बच्चा कहती हैं, लेकिन अचानक एक हल्का थप्पड़ मार देती हैं। इस पर शहबाज चौंक जाते हैं, जबकि शहनाज अपनी इस हरकत पर जोर-जोर से हंसती नजर आती हैं।
वीडियो में शहनाज ने अपने फैंस को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी और भाई के प्रति अपना प्यार जताया। वीडियो का कैप्शन भी मजेदार था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “हमेशा की तरह साथ… भाई-बहन की तरफ से, सभी को नए साल की शुभकामनाएं… आप सबका दिन शानदार हो।”
हालांकि, फैंस का इस वीडियो पर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ लोगों ने इसे मजेदार पाया और भाई-बहन की जोड़ी की तारीफ की। वहीं, कई फैंस ने टिप्पणी की कि इस तरह के प्यार का तरीका सही नहीं है। एक ने लिखा, “बहुत लकी होते हैं… जिसकी बड़ी बहन होती है, लेकिन यह तरीका ठीक नहीं।” जबकि दूसरे ने कहा कि इस उम्र में भाई-बहन को इस तरह के अंदाज में दिखाना उचित नहीं।
वर्कफ्रंट पर शहनाज गिल ने हाल ही में फिल्म ‘इक कुड़ी’ से अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उनके फैंस उनकी सहजता, जीवंत वाइब और खूबसूरती के साथ-साथ उनका खुला और ईमानदार स्वभाव पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल में तुलसी ने अनुपमा को चटाई धूल, न्यू ईयर में TV TRP लिस्ट में बड़ा उलटफेर
आपको बता दें कि हाल ही में शहनाज जूम पर एक लाइव इवेंट में फैंस के सवालों का जवाब दे रही थीं, तभी एक जूनियर आर्टिस्ट मंच पर गिर गई। उस आर्टिस्ट ने इंडस्ट्री में लगातार शोषण का दर्द साझा किया। इस पर शहनाज भावुक हो गईं और उन्होंने उसे शांत करने की कोशिश की। शहनाज ने कहा कि यह पल उनके लिए व्यक्तिगत था, क्योंकि उन्हें भी संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन वह अपना दर्द पब्लिक में जाहिर नहीं करतीं।