
शहनाज गिल ने कबूला बड़ा राज: एक्स बॉयफ्रेंड को दिया धोखा, 'वाइब्स मैच न होना' बताई वजह
Shehnaaz Gill Betrayed Ex Boyfriend: टीवी इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की चहेती हस्ती शहनाज गिल ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, शहनाज ने खुद यह बात स्वीकार की है कि वह अपने पहले के किसी रोमांटिक रिश्ते में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को धोखा दे चुकी हैं। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की ठोस वजह भी बताई है, जो उनकी ‘गिव एंड टेक’ की फिलॉसफी से जुड़ी हुई है।
शहनाज गिल, जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘इक्क कुड़ी‘ को लेकर चर्चा में हैं, उन्होंने एक नए इंटरव्यू में अपने पिछले रिश्ते से जुड़े कुछ अनछुए पन्ने खोले। SMTV YouTube चैनल के साथ बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को धोखा दिया है, तो उन्होंने बेझिझक इस बात को कुबूल किया। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा तब करना पड़ा जब उन्हें लगा कि उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं और उनके ‘वाइब्स मैच नहीं हो रहे’ थे।
शहनाज गिल ने धोखा देने की वजह साफ करते हुए कहा, “मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योंकि हमारे वाइब्स मैच नहीं हो रहे थे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह प्यार और रिश्तों में ‘देने और लेने’ (Give and Take) दोनों में विश्वास करती हैं। जब वह किसी से कुछ उम्मीद करती हैं और वे उन पर खरे नहीं उतरते, तो वह रिश्ते से पीछे हट जाती हैं। शहनाज ने कहा, “मैं बस देती नहीं रह सकती… इसलिए जब ऐसी चीजें होती हैं तो मैं इसे बंद कर देती हूं क्योंकि आप किसी और पर इतना अधिक इन्वेस्ट नहीं कर सकती। तब आप अपना बस समय बर्बाद कर रहे होते हैं।”
ये भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बीच माही विज की टीवी पर वापसी, 9 साल बाद होगा कमबैक
धोखा देने की बात के साथ ही, शहनाज ने एक आदर्श पार्टनर के लिए अपनी उम्मीदें भी बताईं। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर समझदार, खुले विचारों वाला और इंडिपेंडेंट हो। उन्हें इस बात पर जोर दिया कि पार्टनर को उन्हें स्पेस देना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने एक ऐसे साथी की इच्छा जताई जिसके साथ वे अपने काम को साझा कर सकें, एक-दूसरे की तारीफ कर सकें और बिना फोन के बातचीत करते हुए साथ में ट्रैवल कर सकें।
शहनाज ने रिश्तों में फाइनेंस शेयरिंग पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा बिल को आधे-आधे बांटने (Splitting Bills) में यकीन करती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पुरुषों को यह आपत्तिजनक लगता है और इससे उनके ‘मेल ईगो’ को ठेस पहुंचती है। शहनाज ने सवाल किया, “क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि वे इनसिक्यॉर हैं कि एक महिला अपने खर्चे खुद उठा सकती है?” उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने भविष्य के लिए फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट रहने को लेकर बहुत दृढ़ हैं, क्योंकि वह अपनी शादी को लेकर श्योर नहीं हैं और उन्हें अपने परिवार का भी ध्यान रखना है।






