शेफाली जरीवाला अंतिम संस्कार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साल 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से देशभर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में उनका अचानक निधन हो गया, जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। शेफाली ने न सिर्फ फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में, बल्कि ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
दरअसल, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग उन्हें तुरंत मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। उनकी मौत की असली वजह अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन फिलहाल कार्डियक अरेस्ट को ही संभावित कारण माना जा रहा है।
शेफाली जरीवाला का ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
28 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर परिवार के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग मौजूद रहे।
हालांकि, सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब पति पराग त्यागी अपनी पत्नी को अंतिम विदाई देते वक्त उनके पास बैठकर फूट-फूटकर रोते नजर आए। उनके चेहरे का गम हर किसी की आंखें नम कर दिया है।
एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पराग, शेफाली के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए भी बेहद भावुक हो जाते हैं। वहीं शेफाली की मां का भी बेहद बुरा हाल दिखा। अंतिम यात्रा के दौरान वह खुद को संभाल नहीं पा रही थीं।
नम आंखो से सितारों ने दी आखिरी विदाई
‘बिग बॉस 13’ में शेफाली के को-कंटेस्टेंट रहे हिंदुस्तानी भाऊ ने भी उन्हें कंधा दिया और पूरे समय मौजूद रहे। रश्मि देसाई और शहनाज गिल जैसे कई टीवी सितारे भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे थे।
आपको बता दें, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रो के अनुसार, इसमें परिवार के लोग, नौकर और हॉस्पिटल के डॉक्टर के बयान शामिल हैं। लेकिन अब तक की चांज में किसी भी विवाद की बात सामने नहीं पता चली है।