शेफाली जरीवाला (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातों-रात स्टार बनीं और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक को गहरे सदमे में डाल दिया है। साथ ही अब फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी डेड बॉडी को मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
अस्तपाल में चल रहा है शेफाली जरीवाला पोस्टमार्टम
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे शेफाली के निधन की सूचना मिली थी। लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं थी, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की टीम, शेफाली के डॉक्टर और परिवार के सदस्य इस समय अस्पताल में मौजूद हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम की प्रक्रिया थोड़ी देर से शुरू हुई है और शेफाली की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ किया जाएगा, ताकि रिपोर्ट में कोई संशय न रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।
इसी बीच एक्ट्रेस के एक करीबी दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शेफाली को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी और वो एक दिन पहले पूरी तरह फिट थीं। ऐसे में उनका यूं अचानक चले जाना सभी को चौंका रहा है।
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की मौत से आरती-हिंदुस्तानी भाऊ को लगा झटका, सेलेब्स ने जताया दुख
कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज ही मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा। इस मौके पर उनके परिजन, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े कुछ करीबी लोग मौजूद रहेंगे। फिलहाल अब सभी की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है, जो उनके असमय निधन की असल वजह साफ करेगी।