शेफाली जरीवाला डेथ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘कांटा लगा गर्ल’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 27 जून की रात शेफाली का निधन हुआ, जिसकी वजह शुरुआती रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और कई एंगल से पड़ताल की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, शेफाली को उनके घर पर बेहोश पाया गया था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंबोली पुलिस को शुरुआत से ही कुछ बातें संदिग्ध लगीं, जिस वजह से उन्होंने केस को गहराई से जांचना शुरू किया।
शेफाली जरीवाला के मौत केस में 14 लोग के दर्ज हुए बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जांच के लिए अंबोली पुलिस स्टेशन की दो टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने अब तक शेफाली के पति पराग त्यागी, उनके कुक और घर के अन्य स्टाफ सहित कुल 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने उस मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट का भी बयान लिया है, जहां से शेफाली अक्सर दवाइयां खरीदती थीं।
पुलिस ने अब तक सात CCTV फुटेज इकट्ठा किए हैं और जांच की दिशा को और विस्तृत कर दिया है। खास बात यह है कि शेफाली का दो बार पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। यह पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में हुआ और इसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। पांच डॉक्टरों की एक टीम इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को तैयार कर रही है, जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट 30 जून को आने की उम्मीद है।
इन एंगल्स पर पुलिस कर रही है जांच
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले जांच फूड पॉइजनिंग के एंगल से शुरू हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे केस आगे बढ़ा, यह आशंका भी जताई गई कि कहीं शेफाली की मौत किसी तरह के जहर या ड्रग रिएक्शन से तो नहीं हुई? अब पुलिस शेफाली की पूरी मेडिकल हिस्ट्री की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने शेफाली जरीवाला की मौत की मीडिया कवरेज पर उठाए सवाल, शेयर किया पोस्ट
जांच में यह भी देखा जा रहा है कि पिछले 8 वर्षों में वह किन डॉक्टरों के संपर्क में थीं, उन्हें कौन-कौन सी दवाइयां दी जाती थीं और क्या उन्होंने बिना डॉक्टर की सलाह के कोई मेडिकेशन लिया था।
फिलहाल शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि शेफाली की मौत ब्लड प्रेशर गिरने, कार्डियक अरेस्ट और गैस्ट्रिक इश्यू के कारण हो सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी। लेकिन शेफाली की असमय मृत्यु ने उनके परिवार, फैंस और इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है।