शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ और करीना की AI से बनी तस्वीर कर दी थी पोस्ट
मुंबई: अस्पताल में एडमिट होने के बाद सैफ अली खान की एक भी फोटो अब तक बाहर जारी नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर जनरेट की गई कई फोटो तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं। एआई जेनरेटेड इन फोटोस में सैफ अली खान से मुलाकात करते हुए शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और करीना कपूर तक नजर आ रहे हैं। इन्हीं एआई जेनरेटेड फोटोस में से एक फोटो जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर एक साथ अस्पताल के भीतर नजर आ रहे हैं, उसे शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने ट्विटर पोस्ट पर साझा कर दी थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें खूब सुनाया, गलती का अहसास होते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने फोटो डिलीट कर दी।
शत्रुघन सिन्हा का ट्वीट अब भी मौजूद है, सिर्फ फोटो डिलीट किया गया है आप देख सकते हैं कि उन्होंने इसमें लिखा है कि यह बेहद दुखद घटना है, लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है कि वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं, परिवार के साथ हमेशा मेरी संवेदनाएं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले को पॉलिटिकल इशू बना रहे लोगों को भी एक तरह से चेतावनी दी है और बताया है कि इस मामले में राजनेता भी बेहतर काम कर रहे हैं, उन्होंने सभी का धन्यवाद कहा है।
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 18: कौन बनेगा विनर, कितनी है प्राइज मनी, ग्रैंड फिनाले से पहले
शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा ही अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अपने अंदाज में कपूर खानदान और सैफ अली खान की लिए संवेदना जताई है, लेकिन वह एक बड़ी गलती कर बैठे, दर्शन जी तस्वीर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया था। वह तस्वीर आई जेनरेटेड तस्वीर थी, जिस पर लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा को को खूब खरी-खोटी सुनना शुरू कर दिया था। शत्रुघ्न सिन्हा को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने फोटो डिलीट कर दी है।