Sharvari Mentioned Her Wonderful Year Through An Post Thanked Everyone
शर्वरी ने भावुक पोस्ट के जरिए अपने अद्भुत साल का किया जिक्र, सभी का कहा शुक्रिया
शर्वरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैसे ही हम 2025 में कदम रखते हैं। मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, मेरी भलाई की कामना की, मेरे सपनों को अहमियत दी, मुझ पर विश्वास किया।
मुंबई: साल 2024 में शर्वरी ने बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार्स में जगह बनाई, यह साबित करते हुए कि प्रतिभा और मेहनत से बाहरी होने की बाधाएं भी पार की जा सकती हैं। अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ, फिल्मों जैसे मुंज्या, महाराज और वेदा में, उन्होंने दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया। आने वाले नए कलाकारों के लिए वह प्रेरणा बन चुकी हैं।
जैसे ही शर्वरी ने साल 2025 की शुरुआत की, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सफर और बीते साल के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि जैसे ही हम 2025 में कदम रखते हैं। मैं हर उस शख्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया, प्यार दिया, मेरी भलाई की कामना की, मुझ पर विश्वास किया, मुझे मौका दिया, मेरी गलतियों को नज़रअंदाज़ किया, मुझे समझा, मेरे सपनों को अहमियत दी, मुझे मेरे उम्र या जेंडर के कारण खारिज नहीं किया, मुझे खुलकर जीने और व्यक्त करने दिया, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। आप सभी को दिल से धन्यवाद।
शर्वरी वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म अल्फा में सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगी। ‘अल्फा’ को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म बताया जा रहा है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। अल्फा की लीड आलिया भट्ट हैं और इस फिल्म में दोनों सेलेबस सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
शर्वरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि किस्मत ने साथ दिया, तो वे भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं। वे कहती हैं कि मुझे एक्शन जॉनर बेहद पसंद है और मैं अपनी बहन के साथ एक्शन फिल्में देखना पसंद करती हूं। इसलिए जब मुझे अल्फा का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मन ही मन मैं हमेशा एक्टर के तौर पर एक्शन करना चाहती थी। अब मेरा सपना सच हो रहा है। हाल ही में, शर्वरी की बैक-टू-बैक हिट फिल्में मुंजा और महाराज ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई है।