
शाहरुख खान ने काजोल के साथ काम ना करने की खाई थी कसम खाई
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की जोड़ी हर फिल्म में हिट रही। उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और 90 के दशक के टॉप स्क्रीन कपल्स रहें। क्या आप जानते हैं कि जब किंग खान पहली बार काजोल से मिले थे तभी उन्होंने एक्ट्रेस के साथ दोबारा कभी काम ना करने का फैसला कर लिया था?
साल 1993 की फिल्म ‘बाजीगर’ के सेट पर काजोल और शाहरुख खान की पहली मुलाकात हुई थी। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान की जोड़ी ने डायरेक्ट किया। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन शाहरुख खान और काजोल पहली बार मिले। इस दौरान शाहरुख ने एक किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वे काजोल से परेशान हो गए थे।
कपिल शर्मा के शो में शाहरुख खान ने बताया कि ‘बाजीगर’ की शूटिंग जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में शुरू हुई थी। 1 जनवरी को शूटिंग का पहला दिन था।
शाहरुख खान ने कहा था कि 1 तारीख को हम सब परेशान थे क्योंकि सुबह-सुबह शूटिंग करनी थी। मेरा एक रूल है कि में एक तारीख को काम जरूर करता हूं चाहे काम करने का लायक हो या ना हो।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन सुनील पाल का मिला पता, पुलिस से हुई बातचीत, जानें कब आएंगे मुंबई
शाहरुख खान आगे बताया था कि हम सब बहुत परेशान थे। हमारे कैमरा मैन ने ज्यादा शराब पी ली थी तो वो रात में अरेस्ट हो गए थे। वो सेट पर पहुंचे नहीं थे। सब लोग शांति में थे, ‘कोई किसी से बात नहीं कर रहा था और काजोल आईं और इतनी बातें की इन्होंने। मैं सच कह रहा हूं, मैं कसम खा रहा हूं रोजी-रोटी की, मैंने कहा था कि मैं इसके साथ कभी काम नहीं करूंगा।
बता दें कि शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को आखिरी बार दिलवाले में देखा गया था। इसमें उनके साथ वरुण धवन और कृति सेनन भी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम की थी। वहीं, आखिरी बार काजोल को कृति सेनन की फिल्म दो पत्ती में देखा गया था। यह फिल्म ओटीटी फ्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।






