शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी 6 जनवरी से अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं।
मुंबई: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा की एंट्री हुई है। विशाल भारद्वाज और साजिद नाडियाडवाला मिलकर इस फिल्म को बना रहे हैं। यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी। शुरू में फिल्म का नाम अर्जुन उस्तरा बताया गया था लेकिन अभी से अनटाइटल्ड फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 6 जनवरी को होने वाली है और दिसंबर 2025 में ही यह फिल्म रिलीज होगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की तृप्ति का करियर इस समय उफान पर है और वह एक के बाद एक बड़ी फिल्में साइन करती जा रही हैं।
अर्जुन उस्तरा के अलावा सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के साथ 2025 में साजिद नाडियाडवाला चार बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करेंगे। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन चारों बड़ी फिल्मों में कौन सी फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित होती है। चारों ही फिल्मों की बात अगर करें तो दर्शक इन फिल्मों को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने ठुकरा दिया था मुकेश खन्ना की फिल्म का ऑफर, अब चूजी हो गए हैं खिलाड़ी कुमार!
#SajidNadiadwala presents a @VishalBhardwaj film! 🎬🔥 A spectacular cinematic journey begins on 6th Jan 2025 🎬🔥
Film releasing on 5th December 2025 🎬 @shahidkapoor @tripti_dimri23 @nanagpatekar @RandeepHooda @WardaNadiadwala — Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 18, 2024
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा के साथ शाहिद कपूर 6 जनवरी से फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने वाले हैं। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। तृप्ति के लिए 2023 सफल साल साबित हुआ था। उनके काम की खूब तारीफ की गई और वह करीब तीन फिल्मों में नजर आई। शाहिद कपूर की अगर बात करें तो 2024 में वह कृति सेनन के साथ तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया नाम की फिल्म में नजर आए थे। जबकि 2025 में वह ‘देवा’ नाम की फिल्म में नजर आएंगे और 2025 के आखिर में ही उनकी अर्जुन उस्तरा भी रिलीज होगी।