शाहिद कपूर ने अपने करियर पर की बात
Shahid Kapoor Success Definition: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर अपने दमदार अभिनय और विविध किरदारों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने 15वें इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने करियर, निजी सोच और सफलता की असली परिभाषा पर बेहद ईमानदारी से बात की। शाहिद की बातें सुनकर यह साफ हो गया कि उनके लिए सफलता केवल पैसों में नहीं, बल्कि सम्मान और सार्थक काम में छिपी है।
शाहिद कपूर ने बताया कि फिल्मों से उनका प्यार बचपन से ही शुरू हुआ। उन्होंने याद करते हुए कहा कि मैं पहली फिल्म मम्मी-पापा के साथ देखने गया था। उस फिल्म के गाने मुझे इतने पसंद थे कि मैंने कॉलेज बंक कर दिया था। उस दौर में कमर्शियल सिनेमा हमारी जिंदगी का हिस्सा था। उसी खुशी ने मुझे एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया।
करियर के चुनावों पर बात करते हुए शाहिद ने स्वीकार किया कि वे हमेशा भीड़ से हटकर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सब दाएं जा रहे हैं, तो मैं बाएं चला जाता हूं। मैं हमेशा से थोड़ा बागी रहा हूं। कभी-कभी फैसले गलत भी हो जाते हैं, लेकिन वहीं से तो सीख और मजा मिलता है। मेरा करियर ऐसे ही जोखिमों से भरा रहा है।
शाहिद कपूर ने बताया कि जब भी उन्होंने सुरक्षित खेलना चाहा, परिणाम अच्छे नहीं मिले। शाहिद के अनुसार, अगर आपका रिस्क बड़ा है, तो उसका फायदा भी बड़ा हो सकता है। सुरक्षित राह हमेशा सफलता नहीं देती। शाहिद कपूर के लिए सफलता का मतलब केवल बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं है। उन्होंने कहा कि नंबर तो आप कैसे भी ले सकते हैं। मेरे लिए असली सफलता है लोगों का सम्मान। वे आपको आपके काम और व्यवहार के लिए सराहें यही सबसे बड़ी दौलत है।
ये भी पढ़ें- अरिजीत सिंह की आवाज में रोमांटिक सॉन्ग ‘सितारे’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
शाहिद कपूर ने आज की तेज रफ्तार दुनिया पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दर्शक कलाकारों के उतार-चढ़ाव समझते हैं, क्योंकि इंसान गलतियां करता ही है। शाहिद ने क्रिकेटर विराट कोहली का उदाहरण देते हुए सम्मान की अहमियत को समझाया। उन्होंने कहा कि विराट को देखकर लगता है कि यही लोग असली हीरो हैं। ये मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से सम्मान कमाते हैं। ऐसे लोग मुझे प्रेरणा देते हैं।