देवा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
मुंबई: शाहिद कपूर की मच-अवेटेड फिल्म देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है। एक दमदार टीज़र और एनर्जेटिक गाने के बाद, पूरा ट्रेलर उम्मीदों से बढ़कर निकला है। इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। फैंस काफी वक्त से शाहिद को एक दमदार और एक्शन से भरपूर रोल में देखने का इंतजार कर रहे थे, और इस बार वो हर उम्मीद पर खरे उतरे हैं।
शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं। फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक, देवा एक्शन फिल्मों का स्तर ऊंचा करने वाली है। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं। इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है।
शाहिद के दमदार एक्शन सीन्स और उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस ने सब पर गहरा असर छोड़ा है। फैंस उनकी इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के विजुअल्स भी उतने ही धमाकेदार हैं, जो देवा की भव्यता और एनर्जी को दिखाते हैं। उनकी परफॉर्मेंस और पावरफुल एक्शन सीक्वेंस ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है, और अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इमरजेंसी मूवी रिव्यू: आपातकाल के दौर को निष्पक्षता से पेश करती कंगना रनौत की ये फिल्म
वेदा के ट्रेलर में शाहिद के दमदार एक्शन सीन्स को देखकर एक यूजर ने लिखा कि उफ्फ शाहिद कपूर, आपने एक बार फिर धमाल मचा दिया। ट्रेलर बहुत पसंद आया। दूसरे यूजर ने लिखा कि इंतजार खत्म हुआ। देवा का ट्रेलर आखिरकार आ गया है और यह एक बहुत बड़ा रोमांचकारी अनुभव है। शाहिद कपूर को पहले कभी न देखे गए अंदाज में देखें, पूजा हेगड़े के साथ जादू लेकर आए। अभी देखें और ताकत महसूस करें।
Uff #shahidkapoor
U rocked once again 😳loved the trailer#Devapic.twitter.com/jFL79XWric— 𝖅 (@Zhumur2) January 17, 2025
एक और यूजर ने लिखा कि देवा ट्रेलर के एक सीन ने मुझे सिहरन पैदा कर दी। शाहिद कपूर की अदाकारी वाकई बेमिसाल है। आप कितने बेहतरीन एक्टर हैं। मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है।