'देवा' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लगातार इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं पिछले लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बज बना हुआ था। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है, तो आइए जानते हैं…
दरअसल, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के रहने के बावजूद शानदार कमाई की है। वहीं सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक, देवा ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ रुपए कमाए थे और दूसरे दिन 7:35 बजे तक 3.78 करोड़ रुपए हो चुकी है। ऐसे में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.28 करोड़ रुपए हो चुका है। लेकिन सैकनिल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इसमें अभी बदलाव हो सकता है।
आपको बता दें, सिनेमाहॉल में 24 जनवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की मौजूदगी में देवा को रिलीज करने पर ये सवाल उठ रहा था कि इसका असर देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी ज्यादा पड़ने वाला है। लेकिन ओपनिंग डे के आंकड़े आने के बाद यह साफ हो गया है।
वहीं देवा की वजह से स्काई फोर्स की 8वें दिन की कमाई पर थोड़ा असर दिखाई दिया है। जहां देवा ने 5.5 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं स्काई फोर्स का कलेक्शन सिर्फ 4.6 करोड़ तक ही पहुंच पाया। लेकिन आज से वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है तो दोनों फिल्मों को छुट्टियों का फायदा मिल सकता है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देवा के स्टारकास्ट की बात करें, तो मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्र्यूज के डायरेक्शन में बनी देवा में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। उनके अलावा, फिल्म में प्रवेश राणा, गिरीश कुलकर्णी और पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्मीबीट के मुताबिक, देवा को 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है। फिल्म की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा। हालांकि, अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म बजट का 20 प्रतिशत दो दिनों में ही निकाल लेगी।