शाहरुख खान (फोटो- सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Birthday Special Story: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज जहां करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, वहीं उनके संघर्ष के दिनों की कहानियां बेहद प्रेरणादायक हैं। पर्दे पर किंग खान बनने से पहले शाहरुख ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने खुद एक पुराने इंटरव्यू में अपनी पहली सैलरी और उससे जुड़ी मजेदार लेकिन यादगार घटना का जिक्र किया था।
शाहरुख खान 60 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान ने बताया था कि जब उन्हें अपनी पहली कमाई 50 रुपये मिली थी, तो उन्होंने तय किया कि वह इस पैसे से ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। उस समय उनके लिए यह रकम बहुत बड़ी थी, क्योंकि वे दिल्ली में थिएटर और छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा कर रहे थे।
शाहरुख खान ने कहा था कि मुझे याद है, मेरी पहली सैलरी 50 रुपये की थी। मैंने सोचा कि अब मैं कुछ अच्छा करूंगा। इसलिए मैं ताजमहल देखने चला गया। शाहरुख ने मुस्कुराते हुए बताया कि ताजमहल देखने के बाद जब उन्होंने एक लस्सी पीने का सोचा, तो उनके साथ एक मजेदार हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि टिकट खरीदने के बाद मेरे पास इतने ही पैसे बचे थे कि मैं एक लस्सी ले सकूं। मैंने लस्सी ली ही थी कि उसमें एक मधुमक्खी गिर गई। मैंने उसे निकालकर फेंका और वही लस्सी पी ली। फिर क्या था, वापसी में रास्तेभर उल्टियां होती रहीं।
इस घटना को याद करते हुए शाहरुख ने कहा कि वो दिन उनकी जिंदगी की सबसे यादगार यात्राओं में से एक था, क्योंकि उस 50 रुपये में उन्होंने मेहनत का असली स्वाद महसूस किया। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी धारावाहिकों से की थी, जिनमें फौजी और सर्कस जैसे शो शामिल थे। धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म दीवाना (1992) से अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, चक दे इंडिया और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार फैमिली की वारिस, मगर नहीं मिली हिट फिल्म, बर्थडे पर जानिए ईशा देओल की जर्नी
आज शाहरुख खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि मेहनत, जुनून और सफलता की मिसाल हैं। उनका यह ताजमहल वाला किस्सा इस बात की याद दिलाता है कि छोटे-छोटे अनुभव भी बड़ी सीख और यादें बन जाते हैं। शाहरुख खान अब एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर ‘किंग’ के जरिए वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगी। एक्टर का कहना है कि उन्होंने हर किरदार की तरह इस फिल्म में भी अपनी पूरी जान लगा दी है।