मुंबई: शाहरुख खान ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी सुनाई है और बताया है कि अब उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है। 2 नवंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने यह बात कही। उनकी बात सुनकर फैंस हैरान रह गए। शाहरुख खान दिन भर में 100 से अधिक सिगरेट पीने के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला किया।
फैंस के साथ बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, इस वजह से उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला किया हालांकि उन्होंने यह बताया कि उन्हें सांस लेने में अभी भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि फैंस के सामने ही उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि वह इस तकलीफ से भी उबर जाएंगे।
ये भी पढ़ें- अपार्टमेंट में सड़ी अवस्था में मिला शव, कन्नड़ फिल्म मेकर गुरु प्रसाद…
शाहरुख खान ने 2011 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें सिगरेट और कैफीन लेने की आदत है। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं एक दिन में 100 से अधिक सिगरेट पी जाता हूं। मैं खाना खाना भूल जाता हूं। मैं पानी नहीं पीता। मैं 30 कब ब्लैक कॉफी पी जाता हूं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह कहा था कि मैं जितना काम का ख्याल रखता हूं, मेरा उतना ज्यादा ही ख्याल रखा जाता है।
शाहरुख खान के काम की अगर बात करें तो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग की चर्चा तेजी से हो रही है। जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। 2025 में इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। वैसे काफी समय से इस फिल्म को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर यह भी है कि अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं।