आर्यन खान के लिए पिता शाहरुख खान ने मांगी दुआ, बेटे के डेब्यू पर भावुक हुए किंग खान
Shah Rukh Khan Aryan Khan: आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रिव्यू लॉन्चिंग इवेंट शानदार इवेंट साबित हुआ। इस इवेंट में शाहरुख खान और गौरी खान भी नजर आए। शाहरुख खान ने लोगों से अपने बेटे के करियर पर दुआ बरसाने की अपील की। तो वहीं आर्यन खान अपनी बातों से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आए।
सबसे पहले शाहरुख खान ने आर्यन खान को इंट्रोड्यूस किया। उसके बाद आर्यन खान जब स्टेज पर सबके सामने बोल रहे थे तो उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि मैं स्टेज पर पहली बार आया हूं। मैं बहुत नर्वस हूं। इसलिए दो दिनों से मैं स्पीच तैयार कर रहा था। मैं इतना नर्वस हूं कि मैं स्पीच पढ़ने के लिए टेलीप्रॉन्पटर भी लगवा दिया है।
#WATCH | Mumbai: Superstar Shah Rukh Khan says, “I am very grateful to this holy land of Mumbai, Maharashtra and this whole country, which gave me this opportunity for 30 years to try to entertain you all. And today is a very special day because my son is also taking his first… https://t.co/113fB6bVqo pic.twitter.com/F9RcqCiiKq
— ANI (@ANI) August 20, 2025
ये भी पढ़ें– The Bads Of Bollywood: सलमान-रणवीर का कैमियो, बॉबी देओल की एंट्री और शाहरुख की आवाज ने जीता दिल
आर्यन खान ने आगे कहा कि इनकेस अगर बिजली चली जाए तो, मैंने कागज के टुकड़े पर भी अपनी स्पीच लिख रखी है और वह पढ़ने में भी अगर मुझसे कोई गलती हो जाए, तो पापा है ना और अगर इसके बाद भी मुझसे कोई गलती हो तो मुझे माफ कर देना, क्योंकि यह मेरा फर्स्ट टाइम है। उनकी स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया। वह अपनी मां का शुक्रिया अदा करते हुए भी नजर आए जिन्होंने उनके शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड को प्रोड्यूस किया है।
इन सबके बीच शाहरुख खान की स्पीच ने सभी का दिल जीता, क्योंकि वह यह बता रहे थे कि 30 साल से मुझे लोगों का प्यार मिला है। इस पावन धरती पर आर्यन खान पहला कदम रख रहा है, उसका काम अगर आप लोगों को पसंद आए तो तालियां बजाना और उस ताली में थोड़ी दुआ भी रखना। शाहरुख खान के लिए यह मौका दोहरी खुशी वाला है। एक तरफ उन्हें नेशनल अवार्ड दिए जाने का ऐलान किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उनका बेटा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है। इससे पहले भी इसी शो के लिए शाहरुख खान बेटे आर्यन के लिए लोगों से दुआ की अपील कर चुके हैं।