पराग के अल्टीमेटम से बदली कहानी, प्रार्थना के फैसले ने मचाया भूचाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Spoiler: राजन शाही और रुपाली गांगुली का पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और इमोशंस से भरा हुआ है। शो में प्रार्थना का बेबी शॉवर ट्रैक चल रहा है, जिसने कोठारी और शाह परिवार के बीच पुराने जख्मों को फिर से हरा कर दिया है। लंबे समय बाद प्रार्थना का परिवार अनुपमा के सामने आया है और ऐसे में टकराव होना तय था।
बेबी शॉवर के मौके पर वसुंधरा एक बार फिर अनुपमा को देखते ही भड़क उठती है। वह पहले ईशानी के बहाने पाखी को नीचा दिखाती है और फिर अनुपमा को ताने मारना शुरू कर देती है। हालांकि इस बार अनुपमा चुप नहीं बैठती। पाखी और अनुपमा मिलकर वसुंधरा को करारा जवाब देती हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि वसुंधरा पराग से अनुपमा की शिकायत कर देती है, लेकिन इस बार पराग अपनी मां की गलती मान लेता है। इससे वसुंधरा और ज्यादा बौखला जाती है।
इसी बीच वसुंधरा, गौतम से प्रार्थना की बेबी शॉवर की रस्म निभाने को कहती है, लेकिन हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि अनुपमा गुस्से में गौतम को स्टेज से नीचे गिरा देती है। इसके बाद अनुपमा साफ ऐलान करती है कि प्रार्थना के बच्चे पर सिर्फ अंश का हक है। यह बात ख्याति और वसुंधरा दोनों को नागवार गुजरती है। आने वाले एपिसोड में कहानी और भी बड़ा मोड़ लेने वाली है।
अनुपमा और वसुंधरा की लड़ाई देखकर पराग अपना आपा खो देगा और घोषणा करेगा कि जो भी अनुपमा का साथ देगा, वह कोठारी परिवार का हिस्सा नहीं रहेगा। पराग की इस चेतावनी के बाद प्रार्थना जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है। शादी के बाद पहली बार वह लक्ष्मण रेखा पार करते हुए मायके की बजाय ससुराल को चुन लेगी। इस फैसले से प्रार्थना अपने माता-पिता का दिल तोड़ देगी।
दूसरी तरफ ख्याति के लिए यह फैसला किसी सदमे से कम नहीं होगा। ख्याति पहले से ही प्रार्थना के बच्चे को अपने मरे हुए बेटे आर्यन से जोड़कर देख रही है। उसे डर सताने लगेगा कि कहीं वह अपने बेटे को फिर से न खो दे। प्रार्थना को रोकने के लिए ख्याति हर मुमकिन कोशिश करेगी। पत्नी की जिद के आगे आखिरकार पराग को भी झुकना पड़ेगा।