मुंबई: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली तो पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। जिस फोन से शाहरुख खान को धमकी मिली है वह फोन वकील फैजान खान के नाम का है लेकिन उनका यह कहना है कि उनका फोन चोरी हो गया था और उन्हें अब इस मामले में फसाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले शाहरुख खान पर केस किया था। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि शाहरुख खान को भी फोन पर धमकी मिली है और 50 लाख रुपए की मांग भी की गई है। धमकी वाले फोन का रिकॉर्ड जब खंगाला गया तो पता चला फोन वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर था। लेकिन जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उनका फोन कुछ दिनों पहले ही चोरी हुआ था जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे नई फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में लक्ष्य संग करेंगी रोमांस, जानें…
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: Mumbai Police served notice to Mohammad Faizan Khan in connection with actor Shah Rukh Khan’s threat case
He says, “My phone was stolen on November 2 and I lodged a complaint in the police station. On November 5, someone threatened to kill Shah… https://t.co/vaigQtQKaA pic.twitter.com/rgwKBb6FQr
— ANI (@ANI) November 7, 2024
पुलिस को की गई शिकायत में खुद फैजान खान ने यह भी बताया कि उनके फोन का गलत इस्तेमाल करने वाले किसी आदमी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं शाहरुख खान को मिली धमकी के मामले में पूछताछ के दौरान फैजान खान ने अपनी बेगुनाही पर कहा कि शाहरुख खान को मिली धमकी भरे कॉल से उनका कोई लेना-देना नहीं है और हो सकता है कि उनको फसाने की कोशिश की जा रही है।
पूछताछ में फैजान खान ने आगे बताया कि 1994 में आई फिल्म ‘अंजान’ के एक सीन की वजह से उन्होंने शाहरुख खान पर केस किया था। फैजान खान को लगता है कि शाहरुख खान को धमकी देने वाला शख्स कोई और है और वह फैजान खान के नाम का इस्तेमाल करके उन्हें फसाना चाह रहा है, क्योंकि फैजान खान पहले ही शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कर चुके हैं ऐसे में इससे संदिग्धों को फायदा होगा। हालांकि फैजान खान ने इसके बारे में कोई भी सबूत पेश नहीं किया है।
मुंबई पुलिस फिर भी शाहरुख खान को मिली धमकी के मामले में अपनी जांच को जारी रखे हुए है, क्योंकि शाहरुख खान को धमकी दिए जाने का मामला हल्के में नहीं लिया जा सकता। सलमान खान को मिल रही धमकी और उनकी जान पर मंडरा रहे खतरे की वजह से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में शाहरुख खान को मिली धमकी में जरा भी लापरवाही पुलिस के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है।