अमेरिका में खामेनेई विरोधी प्रदर्शन में घुसा ट्रक (सोर्स- सोशल मीडिया)
Los Angeles Iran Protest Accident: अमेरिका के लॉस एंजेल्स शहर में रविवार दोपहर भारी अफरा-तफरी मच गई जब ईरान में आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की रैली में एक U-Haul ट्रक भीड़ में घुस गया। यह घटना वेस्टवुड इलाके में हुई, जहां सैकड़ों लोग ईरानी झंडे लहराते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में प्रदर्शनकारियों की ओर बढ़ा, जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ट्रक पर एक बड़ा बैनर लगा था, जिस पर लिखा था “नो शाह, नो रेजीम, US 1953 मत दोहराओ, नो मुल्ला।” इस संदेश ने मौके पर मौजूद लोगों में डर और गुस्सा दोनों फैला दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थिति असहज हो गई। प्रदर्शनकारी ट्रक के चारों ओर जमा हो गए और कुछ ने उसके शीशे तोड़ दिए। वीडियो फुटेज में देखा गया कि लोग चिल्लाते हुए ड्राइवर पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे और झंडों के डंडों से ट्रक पर प्रहार कर रहे थे।
लॉस एंजेल्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकाला और हिरासत में लिया। हिरासत के दौरान भी कुछ प्रदर्शनकारी उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पीछे धकेलना पड़ा। लॉस एंजेल्स फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, इस घटना में तीन लोग घायल हुए। दो घायल मौके पर जांच के बाद अस्पताल जाने से इनकार कर गए, जबकि तीसरे की हालत का पैरामेडिक्स ने आकलन किया।
BREAKING: Truck drives into crowd in Los Angeles, California pic.twitter.com/tVnUlfbyxx — Rapid Report (@RapidReport2025) January 11, 2026
यह घटना ऐसे समय हुई जब ईरान में पिछले दो हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार अब तक इन प्रदर्शनों में 530 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तेहरान और अन्य बड़े शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह ईरान में इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए अरबपति कारोबारी एलन मस्क से बातचीत करेंगे। ईरान सरकार ने प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट ब्लैकआउट लागू किया है। ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क की कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट प्रदान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ईरान ने भारतीय छात्रों को किया गिरफ्तार! सोशल मीडिया पर मचा बवाल तो राजदूत ने बताई सच्चाई
ट्रंप और मस्क के बीच पिछले साल रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखा गया था, लेकिन हाल के हफ्तों में उनकी नजदीकियां बढ़ी हैं। ट्रंप के बयान के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका ईरान के मुद्दे पर और सक्रिय हो सकता है।