झूठी खबरें फैलाने वालों पर फूटा शफक नाज का गुस्सा, Bigg Boss 19 में नहीं ले रहीं हिस्सा
Shafaq Naaz: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 कलर्स टीवी पर 24 अगस्त से ऑन एयर होने वाला है। टीवी एक्ट्रेस शफक नाज को लेकर यह खबर चलाई जा रही थी कि वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने वाली हैं, लेकिन बाद में अचानक से यह खबर सामने आई कि कुछ निजी वजहों से उन्होंने शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन अब इस पूरे मामले पर शफक नाज का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया है कि उनके बारे में झूठी और बेबुनियाद खबरें चलाई जा रही है।
शफाक नाज को लेकर यह दावा किया गया था कि बिग बॉस 19 कि वह कंफर्म सदस्य है, जबकि बाद में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा कि बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने से पहले ही शफक नाज ने अपना नाम वापस ले लिया है, इसके पीछे कोई इमरजेंसी वाला कारण बताया गया, हालांकि शफक नाज ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि वह बिग बॉस 19 में हिस्सा नहीं ले रही हैं और उनको लेकर जो भी खबरें चलाई जा रही हैं वह पूरी तरह से झूठ हैं। उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जिस तरह से उनको लेकर खबरों में दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- चिरंजीवी ने पूरा किया वादा जन्मदिन से पहले फैंस को दिया तोहफा
शफक नाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सभी को बता दूं मेरे ऊपर कोई संकट, कोई इमरजेंसी नहीं है। कोई सेहत संबंधी समस्या नहीं है। मैं बिल्कुल ठीक हूं। ज्यादा जानकारी के लिए बेझिझक मुझसे सीधे संपर्क करें।
बिग बॉस 19 की कंफर्म सदस्य कही जाने वाली शफक नाज ने बड़ा खुलासा कर दिया है और बता दिया है कि बिग बॉस सीजन 19 में वह हिस्सा नहीं ले रही हैं और ना ही उन्होंने एंट्री के बाद कोई एग्जिट ली है। शफक नाज टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने साल 2010 में सपना बाबुल का… विदाई नाम के सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद वह टीवी के ढेर सारे सीरियल में नजर आईं। महाभारत में कुंती की भूमिका को लेकर वह खूब चर्चा में रही थी। शफक नाज जीशान खान और फलक नाज की बहन हैं।