Photo - Social Media
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) पवन सिंह (Pawan Singh) की इन दिनों मुश्किलें बढ़ गई है। उन्हें बलिया जिले के स्थानीय कोर्ट में पेश होने के लिए निर्देश दिया गया है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फैमिली कोर्ट में 22 अप्रैल को अर्जी देते हुए भरण पोषण के लिए धारा 125 के तहत पवन सिंह पर मुकदमा दायर की है। जिसपर अपना पक्ष रखने के लिए फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन सिंह को 5 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
हालांकि, इससे पहले भी पवन सिंह को बीते 2 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते पवन सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे। कोर्ट की तरफ से पवन सिंह को यह चौथी बार कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। ज्योति सिंह के वकील पीयूष सिंह ने उनके इस चौथे नोटिस की जानकारी दी। इससे पहले भी 7 जुलाई और 1 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए पवन सिंह को नोटिस दिया गया था, लेकिन वो जज के सामने पेश नहीं हुए थे।
गौरतलब है कि ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी है। इनकी शादी 6 मार्च 2018 को बलिया के ड्ढ़ी मोहल्ले के एक होटल में हुई थी। पवन सिंह की पहली पत्नी प्रिया कुमारी थी। जिन्होंने सुसाइड कर लिया था। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक, म्यूजिक कंपोजर और एक्टर है।