रियल एस्टेट सेक्टर (सौजन्य : सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: महाराष्ट्र सरकार ने अंधेरी पश्चिम के सरदार वल्लभभाई पटेल नगर कॉलोनी के 498 भूखंडों पर लगभग 4,973 फ्लैटों के सामुहिक पुनर्विकास परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 8 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
अंधेरी (पश्चिम) के सरदार वल्लभभाई पटेल नगर की यह जमीन 1993 में विश्व बैंक की एक परियोजना के तहत आवंटित की गई थी। यहाँ 98 सहकारी आवास सहकारी समितियां हैं। उच्च आय वर्ग के अपार्टमेंट के अंतर्गत 24 भूखंड भी हैं। इसके अलावा 60 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले 62 भूखंड और नीजि 100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले 245 भूखंड हैं। म्हाडा ने बृहन्मुंबई विकास नियंत्रण नियमों के अनुसार यहां की इमारतों का पुनर्विकास करने का प्रस्ताव रखा है। इसका अत्याधुनिक रीडेवलेपमेंट करने का प्लान है। इसके माध्यम से निवासियों को बड़े घर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
घाटकोपर अवैध होर्डिंग दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित न्यायमूर्ति दिलीप भोसले की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट और सिफारिशें राज्य सरकार ने स्वीकार कर ली हैं। कैबिनेट बैठक में समिति के निष्कर्षों और सुझाए गए उपायों के कार्यान्वयन को मंजूरी दी गई। संबंधित विभागों को एक महीने के भीतर इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- RTO ने तय किए नए टैक्सी किराए, लेकिन ओला-उबर कर रही हैं मनमाने वसूली!