सौम्या टंडन (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Saumya Tandon Bhabi Ji 2.0: टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में शामिल ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में शो के नए अवतार ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में शिल्पा शिंदे की वापसी की खबर सामने आई, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई। इसी के साथ यह सवाल भी जोर पकड़ने लगा कि क्या शो की पहली और सबसे लोकप्रिय ‘गोरी मैम’ यानी सौम्या टंडन भी एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटेंगी। अब इन तमाम अटकलों पर खुद सौम्या टंडन ने खुलकर जवाब दिया है।
शिल्पा शिंदे की वापसी के बाद सोशल मीडिया पर पुराने कलाकारों की वापसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। दर्शकों का मानना था कि अगर शो अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में लौट रहा है, तो अनीता भाभी का मशहूर किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन की एंट्री भी हो सकती है। हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया।
एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने साफ कहा कि उनका फिलहाल ‘भाबीजी घर पर हैं 2.0’ में लौटने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि वह अपने करियर के उस पड़ाव से आगे बढ़ चुकी हैं, जहां बार-बार पुराने किरदारों में लौटना उनके लिए सही नहीं होगा। सौम्या के मुताबिक, वह इस समय नए और अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं और खुद को दोहराना नहीं चाहतीं।
गौरतलब है कि सौम्या टंडन ने साल 2015 से 2020 तक ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता नारायण मिश्रा का किरदार निभाया था। उनकी ग्लैमरस इमेज, दमदार कॉमिक टाइमिंग और ‘गोरी मैम’ का स्टाइल दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ। शो छोड़ने के बाद उनकी जगह पहले नेहा पेंडसे और फिर विदिशा श्रीवास्तव ने ली, लेकिन फैंस के दिलों में सौम्या की जगह आज भी कायम है।
टीवी के अलावा सौम्या टंडन अब फिल्मों में भी अपनी पहचान बना रही हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना के किरदार की पत्नी की भूमिका निभाई। भले ही उनका स्क्रीन टाइम सीमित रहा हो, लेकिन उनके अभिनय को सराहा गया। सौम्या ने यह भी बताया कि फिल्म के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ में उनकी भूमिका बेहद छोटी होगी, क्योंकि कहानी के अनुसार उनके किरदार की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।