सपना चौधरी, रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sapna Choudhary And Rani Chatterjee Viral Post: मनोरंजन जगत की दो पॉपुलर अदाकारा सपना चौधरी और रानी चटर्जी इन दिनों अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। हरियाणवी डांस क्वीन सपना और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की स्टार रानी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए ऐसा कंटेंट शेयर किया। जिससे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।
पहले बात करते हैं सपना चौधरी की, जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सपना अपने नए हरियाणवी गाने ‘सुथरी’ पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। उनके एनर्जी से भरे मूव्स और एक्सप्रेशंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है। वीडियो में सपना पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं, और हर बीट पर उनका एक्सप्रेशन देखने लायक है।
वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा “सुथरी”। यह गाना सोमवीर कथूरवाल की आवाज में है, म्यूजिक आरके क्रू ने दिया है और इसके बोल नवीन विशु बाबा ने लिखे हैं। गाने में सपना के साथ यश बायला भी दिखाई दे रहे हैं। रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और फैंस ने इसे बार-बार देखने की बात कही।
अब बात करते हैं रानी चटर्जी की, जो हमेशा की तरह अपनी नई पोस्ट से फैंस को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वह प्रिंटेड साड़ी में बेहद एलिगेंट लग रही हैं। उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और पारंपरिक लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ को ‘कैब ड्राइवर’ बोलकर उड़ाया गया मजाक, सिंगर ने अब दिया ऐसा जवाब
रानी चटर्जी की इस तस्वीर का कैप्शन भी उतना ही खास है। उन्होंने बॉलीवुड के सदाबहार रोमांटिक गाने की लाइनें लिखीं “पल भर के लिए कोई मुझे प्यार कर ले, झूठा ही सही…” यह मशहूर गाना 1970 की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ का है, जिसमें देव आनंद और हेमा मालिनी की जोड़ी नजर आई थी। इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था, संगीत कल्याणजी-आनंदजी का था और बोल इंदीवर ने लिखे थे।
ऐसे में फैंस ने रानी के लुक की तुलना हेमा मालिनी से करते हुए कमेंट किया है कि “आप तो आज की ड्रीम गर्ल लग रही हैं!” वहीं सपना चौधरी के डांस वीडियो पर फैंस ने लिखा कि “आपका एनर्जी लेवल हमेशा सबसे हाई रहता है!”