रणवीर इलाहाबादिया के बयान से दीपिका पर मजाक तक, कब-कब विवादों में रहा समय रैना का शो
Samay Raina Show: रणवीर इलाहाबादिया के बयान को लेकर इस वक्त समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट सुर्खियों में आ गया है। जहां पर रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के अंतरंग संबंध को लेकर भद्दी बात कह दी थी। यह पहला मौका नहीं है जब समय रैना का शो विवादों में घिरा है। इससे पहले कुत्ते के मांस को लेकर की गई टिप्पणी और दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया जाने को लेकर भी विवाद हो चुका है, इतना ही नहीं ऊर्फी जावेद यह शो बीच में ही छोड़ कर चली गई थी। तब भी काफी विवाद हुआ था। आइए जानते हैं शो को लेकर कब-कब विवाद हुए हैं।
इंडियाज गॉट लेटेंट समय रैना का यह शो इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, दरअसल से शो पर रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी के माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल किया हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है, लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और उनका यह बयान जबरदस्त तरह से विवादों में घिर गया है, उन्होंने प्रतिभागी से यह कहा था कि वह अपने माता-पिता को जीवन भर अंतरंग होते देखना पसंद करेंगे, या एक बार उनके साथ शामिल होकर इसे रोक देंगे। इस टिप्पणी पर देशभर में नाराजगी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- आने वाली नस्लों को जहर दे रहे हैं स्टैंड अप कॉमेडियन! बी प्राक ने दी नसीहत
समय रैना के ही शो में बंटी बनर्जी नाम की एक स्टैंड अप कॉमेडियन ने दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी है, है ना बढ़िया। अब उन्हें पता है कि डिप्रेशन वास्तव में क्या होता है। कैमरे पर समय रैना, रघुराम और तन्मय भट्ट जैसे पैनलिस्ट हंसते हुए दिखाई दिए थे। बंटी बनर्जी ने उस वक्त यह भी कहा था कि मैं किसी के डिप्रेशन का अपमान करने की कोशिश नहीं कर रही हूं, बल्कि मैं अपमान कर रही हूं। उनका यह बयान विवादों में घिर गया था।
समय रैना के शो में ही अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक प्रतियोगी जेसी नबम से उन्होंने पूछ लिया था कि क्या कभी उन्होंने कुत्ते का मांस खाया है, जवाब में उसने यह कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अक्सर लोग कुत्ते का मांस खाते हैं, हालांकि उसने व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं किया है। प्रतियोगी ने कहा मुझे पता है कि क्योंकि मेरे दोस्त ऐसा करते हैं। कभी-कभी वह अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं। जेसी नबम के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था। अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी और अपमान होने की बात कही थी।
समय रहना के ही शो में उर्फी जावेद ने अपमान किए जाने का आरोप लगाया था। शो में हिस्सा लेने के कुछ दिन बाद उर्फी ने खुलासा किया कि उन्होंने यह शो बीच में क्यों छोड़ दिया था। उर्फी ने तब लिखा था, मैं यह बात भूल गई आजकल लोग सोचते हैं कि किसी को गाली देना या किसी को कुछ विचारों के लिए शर्मिंदा करना अच्छा है। मुझे खेद है लेकिन मुझे कोई भी गाली दे, मेरी बॉडी काउंट के लिए मुझे शर्मिंदा करें, तो यह मैं बर्दाश्त नहीं करती। जिस आदमी ने मुझे गाली दी वह कॉमेडियन भी नहीं था। जब मैंने उससे पूछा कि वह विकलांग होने का नाटक क्यों कर रहा है? तो वह मुझ पर गुस्सा हो गया। मंच पर सभी लोगों के सामने उसने मुझे गाली दी। उर्फी जावेद ने बताया कि शो की टीम ने उन्हें सांत्वना दी, लेकिन समय रैना ने गलत बात पर कोई विरोध नहीं किया था।