सामंथा रूथ प्रभु ने ट्रोल्स को दिया जवाब
मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं। कुछ यूजर्स उन्हें बहुत दुबली, बीमार या कमजोर जैसी टाइटल दे रहे हैं। लेकिन अब सामंथा ने इन ट्रोलर्स को अपने खास अंदाज में जवाब देकर करारा तमाचा मारा है। सामंथा रूथ प्रभु ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया।
सामंथा इस वीडियो में पुल-अप्स करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि यही बात है। आप मुझे दुबली, बीमार या ऐसा कुछ भी कह नहीं सकते जब तक कि आप पहले 3 पुल-अप्स करके ना दिखा दें। उनका ये जवाब न सिर्फ तगड़ा था, बल्कि इंस्पिरेशन भी। वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि सामंथा न केवल फिट हैं, बल्कि एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला हैं।
बता दें कि सामंथा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य से तलाक लिया था, जिससे उनके फैंस को काफी झटका लगा था। चार साल की शादी के बाद यह रिश्ता टूट गया। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि सामंथा का नाम डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब तक इस अफवाह पर कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें- श्वेता तिवारी पर राजा चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- पैसे ने बदल दिया रवैया
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को आखिरी बार प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। अब वह अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘मां इंति बंगाराम’ में नजर आएंगी। यह फिल्म सामंथा के लिए खास है क्योंकि इसमें वह बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा उनके पास ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ जैसी बड़ी फिल्म भी है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।