
Raj Nidimoru Daughter: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार, 1 दिसंबर को ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरु के साथ ईशा योग केंद्र के लिंग भैरवी मंदिर में शादी करके अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
सामंथा की यह दूसरी शादी है, जबकि राज निदिमोरु का 2022 में अपनी पहली पत्नी श्यामाली डे से तलाक हो चुका है। सामंथा और राज की शादी की घोषणा के तुरंत बाद, राज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसमें वह अपनी पूर्व पत्नी के साथ एक छोटी बच्ची को गोद में लिए हुए हैं।
इस वायरल तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि यह बच्ची राज निदिमोरु की पहली शादी से उनकी बेटी है। यह तस्वीर मई 2025 में भी वायरल हुई थी, जब सामंथा रुथ प्रभु और राज के एक साथ रहने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, अब इस तस्वीर के पीछे का सच सामने आ चुका है, और यह दावा पूरी तरह से गलत है।
पोर्टल पिंकविला ने उस समय एक सूत्र के हवाले से बताया था कि राज निदिमोरु की कोई बेटी नहीं है, और जिस बच्ची के साथ उन्हें देखा गया, वह उनके सह-निर्देशक कृष्णा डीके की बेटी है। यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट हो चुका है कि राज और सामंथा के जीवन में कोई बच्ची शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुपमा के परिवार में बड़ा तूफान, घर में एक साथ 2 लोगों पर आएगी आफत
स्पष्टीकरण: राज निदिमोरु की कोई बेटी नहीं है। वायरल तस्वीर में दिख रही बच्ची उनके सह-निर्देशक कृष्णा डीके की बेटी है।
सामंथा रुथ प्रभु और राज को फिल्म ‘सिटाडेल’ में साथ काम करने के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों के रिश्ते की अफवाहें 2024 की शुरुआत में सामने आई थीं। इस कपल की उम्र में कथित तौर पर आठ साल का अंतर है। राज और सामंथा के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं कि एक साल के भीतर दोनों ने अपनी पुरानी शादियों को पीछे छोड़कर जीवन में नया प्यार पा लिया है।






