सलमान खान ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को पंजा लड़ाकर हराया! वीडियो वायरल
Salman Khan Vijender Singh Arm Wrestling: बॉलीवुड के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान अपनी ताकत और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं, और अब उन्होंने रिंग के बाहर भी अपना दम दिखा दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) के साथ पंजा लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, और हैरान करने वाली बात यह है कि सलमान इस मुकाबले में विजेंदर सिंह पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।
वीडियो में दोनों हस्तियों के बीच गजब की बॉन्डिंग और हंसी-मजाक देखने को मिल रही है। फैंस के बीच अब यही चर्चा हो रही है कि आखिर सलमान खान को कौन हरा पाएगा, क्योंकि विजेंदर सिंह जैसा दमदार एथलीट भी इस खेल में उनसे हारते हुए नजर आ रहे हैं।
No surprise, even the professional Boxer Vijender Singh can’t beat #SalmanKhan in strength 🔥 pic.twitter.com/VpM9zCoODE — Shweta SK (@Shweta7770) October 18, 2025
पंजा लड़ाने वाले इस खेल को दोनों ने ही हंसी-मजाक में खेला, लेकिन सलमान खान की जीत ने उनके फैंस को यह कहने का मौका दे दिया है कि वह ‘अनबीटेबल’ हैं। दोनों के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान अनबीटेबल हैं, उन्हें कोई हार नहीं सकता।”
दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “दोनों के बीच बॉन्डिंग कितनी अच्छी लग रही है।”
हालांकि, कुछ यूजर्स ने मजेदार तर्क भी दिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, “विजेंदर सिंह जानबूझकर हार रहे हैं।”
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: दुर्गा बनकर अनुपमा करेगी प्रकाश का वध, त्रिशूल धारण कर दिलाएगी न्याय
सलमान खान और विजेंदर सिंह की यह मुलाकात किसी इवेंट या निजी कार्यक्रम की बताई जा रही है। वीडियो में दोनों जिस तरह से खिलखिलाकर हंस रहे हैं और एक-दूसरे को चियर्स कर रहे हैं, वह उनकी गहरी दोस्ती और सम्मान को दर्शाता है। एक तरफ जहां सलमान खान अपनी दमदार फिजिकल फिटनेस साबित करते दिख रहे हैं, वहीं विजेंदर सिंह अपनी खेल भावना से फैंस का दिल जीत रहे हैं। यह वीडियो साबित करता है कि सलमान खान की स्टारडम और ताकत का मुकाबला करना वाकई मुश्किल है, फिर चाहे सामने कोई ओलंपिक बॉक्सर ही क्यों न हो।