सलमान खान मलयालम फिल्म निर्देशक महेश नारायणन के साथ करेंगे काम
Salman Khan With Mahesh Narayanan: सलमान खान इस समय अपूर्व लखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच ताजा खबर सामने आ रही है कि सलमान खान के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है। वह एक पीरियोडिक फिल्म में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 1970 से 1990 के दशक पर आधारित है। यह फिल्म मलयालम फिल्म निर्देशक महेश नारायणन बनाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सलमान खान के साथ बातचीत की है। दोनों के बीच चार से पांच बार मुलाकात हुई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान खान महेश नारायणन की अगली फिल्म में नजर आएंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक महेश नारायणन कई आइडियाज पर सलमान खान के साथ बातचीत कर चुके हैं। दोनों की कई बार मुलाकात हो चुकी है। महेश नारायणन एक पीरियड फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म 1970 और 1990 के के बीच ऐतिहासिक घटना पर आधारित होगी।
ये भी पढ़ें- नाक से बहता खून और रोती हुई ईशा सिंह के वीडियो से मचा हड़कंप, किस मुसीबत में हैं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने अब अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर फिल्म में काम करने का निर्णय लिया है। पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि सलमान खान अब नए जॉनर की फिल्म तलाश कर रहे हैं। इस साल के अंत तक कंफर्म हो जाएगा कि वह महेश नारायणन की फिल्म में काम करेंगे या नहीं।
सलमान खान सिर्फ मलयालम निर्देशक महेश नारायणन के संपर्क में ही नहीं हैं। खबर यह भी है कि उन्होंने कबीर खान के साथ भी बातचीत की है और दोनों एक साथ कई विषयों पर बात कर रहे हैं। दोनों साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ड्रामा फिल्म पर दोनों की चर्चा तेजी से चल रही है।
बजरंगी भाईजान के सीक्वल की भी खबर है। कुछ समय पहले ही कबीर खान ने बजरंगी भाईजान के सीक्वल का इशारा भी किया था। सब कुछ ठीक रहा तो बजरंगी भाईजान के सीक्वल का भी ऐलान जल्द ही हो सकता है।