आतंकी हमले से पहले पहलगाम बन चुका है शाहरुख खान और सलमान की फिल्मों का गवाह
Shah Rukh Khan And Salman Khan Films Shot In Pahalgam: धरती की जन्नत कश्मीर का पहलगाम इस समय आतंकी हमले को लेकर सुर्खियों में है, जहां आतंकियों ने खून की होली खेली है। वहां शाहरुख खान, सलमान खान और कई बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के क्लाइमेक्स का शूट पहलगाम में ही हुआ था। तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ की भी शूटिंग पहलगाम में हुई थी। सनी देओल की पहली फिल्म ‘बेताब’ की पूरी शूटिंग यहीं हुई थी। फिल्म के गीत भी यहीं फिल्माए गए थे। आईए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग पहलगाम में हुई है।
1983 में सनी देओल और अमृता सिंह की फिल्म बेताब रिलीज हुई थी इस फिल्म की पूरी शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई थी। पहलगाम की अलग-अलग लोकेशन पर शूटिंग सेट बनाए गए थे। इस फिल्म के गीत ‘जब हम जवां होंगे’ में पहलगाम की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया। फिल्म में जम्मू कश्मीर के पहलगाम की खूबसूरती ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। दिलचस्प बात यह है कि पहलगाम में बेताब नाम की एक वैली भी है यहां पर भी फिल्म के कुछ दृश्य शूट किए गए थे।
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले से पहले पहलगाम में वेकेशन पर था टीवी कपल, शोएब इब्राहिम की पोस्ट पर बरसे यूजर्स
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी पहलगाम में अरु वैली के पास लिद्दर रिवर के करीब हुई है। फिल्म के क्लाइमैक्स का सीन जब सलमान खान नदी से पानी पीते हैं और उन्हें गोली लगती है वह लिद्दर रिवर के पास ही फिल्माया गया। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान में भी पहलगाम के दृश्यों को दिखाया गया है। शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान की शूटिंग भी यहीं हुई थी।
पहलगाम इस समय आतंकवादी हमले को लेकर सुर्खियों में है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की पहलगाम के बैसरन घाटी में हुई आतंकवादी घटना में करीब 27 पर्यटकों की हत्या हुई है। इस वजह से पहलगाम सुर्खियों में है। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर देशभर में गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है। राजनीति और फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, रवीना टंडन और सोनू सूद जैसे कलाकारों ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।