Salman Khan Shaved His Head For This Film You Will Be Surprised To The Reason
Salman Khan ने इस फिल्म के लिए मुंडवा लिए थे बाल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
सलमान खान के करियर में फिल्म तेरे नाम मील का पत्थर साबित हुई। तेरे नाम में सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था। छोटे शहर का एक गुस्सैल लड़का जो अपने प्यार की खातिर पागलपन की हदें पार कर देता है।
मुंबई: सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं। उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ का कारोबार करती हैं। दबंग, टाइगर सीरीज के बाद से तो सलमान खान का सिक्का बॉलीवुड में जमकर चला लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब सलमान अपने गिरते करियर ग्राफ से जूझ रहे थे। सलमान खान की फिल्म तेरे नाम बंपर हिट साबित हुई थी। सलमान खान के करियर में फिल्म तेरे नाम मील का पत्थर साबित हुई। इससे एक्टर के करियर को नए पंख मिले।
तेरे नाम में सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था। छोटे शहर का एक गुस्सैल लड़का जो अपने प्यार की खातिर पागलपन की हदें पार कर देता है। सलमान खान ने कहा कि मुझे हर किसी ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था लेकिन मैं रुक नहीं पाया था। उन्होंने कहा, एक दिन मुझे तेज बुखार था और मेरी दूसरी फिल्म के मेकर्स मुझे शूटिंग के लिए बुलाने पर अड़े थे।
सलमान खान ने कहा कि ऐसे में मैं गुस्से में आया और वॉशरुम में जाकर अपने सिर के बाल शेव कर डाले। इसके बाद मैंने सुनील को फोन किया और कि मैं आपकी फिल्म करना चाहता हूं और अपने बाल भी शेव कर चुका हूं। सलमान खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में है। सिकंदर की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
सलमान खान की सिकंदर की रिलीज का वक्त करीब आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस की एक्साइटमेंट और क्रेज़ अपने पीक पर पहुंच रहा है। सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की कमान ए.आर. मुरुगदॉस ने संभाली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन और एंटरटेनमेंट का तड़का देखने को मिलेगा, और सबसे बड़ी बात यह है कि अभी इस फिल्म से जुड़े कई सरप्राइज़ सामने आना बाकी हैं।
Salman khan shaved his head for this film you will be surprised to the reason