आमिर खान के लिए फिर साथ आएंगे सलमान-शाहरुख
मुंबई: बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जल्द ही एक छत के नीचे नजर आने वाले हैं। मौका होगा आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के ग्रैंड प्रीमियर का, जो कि 19 जून 2025 को PVR Inox में आयोजित किया जाएगा। ‘सितारे जमीन पर’, साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है।
फिल्म तारे जमीन पर ने जहां बच्चों की दुनिया को बेहद संवेदनशीलता से दिखाया था, वहीं इस सीक्वल में आमिर खान एक नए सामाजिक विषय के साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और आमिर खुद इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म की रिलीज से पहले होने वाले इस भव्य प्रीमियर इवेंट को लेकर इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर की फिल्म को सपोर्ट करने के लिए उनके करीबी दोस्त शाहरुख खान और सलमान खान भी इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह मौका होगा जब खान तिकड़ी लंबे समय बाद एक ही मंच पर नजर आएगी। इससे पहले तीनों को एक साथ किसी पत्रकार के समारोह में देखा गया था। खास बात यह है कि आमिर खान ने फिल्म की OTT रिलीज को लेकर भी अनोखा फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- अरुणा ईरानी ने दो बार दी ब्रेस्ट कैंसर को मात, पहली बार नहीं ली थी कीमोथेरेपी
आमिर खान ने घोषणा की है कि फिल्म को थिएटर्स से हटाए जाने के बाद किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि सीधे यूट्यूब पर फ्री में रिलीज किया जाएगा। आमिर का यह कदम फिल्म की पहुंच को और भी व्यापक बना सकता है। खान तिकड़ी का साथ आना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। फैंस को न सिर्फ आमिर की फिल्म का इंतज़ार है, बल्कि तीनों खानों को एक साथ देखने की उम्मीद भी अब हकीकत में बदलती नजर आ रही है।