सलमान खान और रणवीर सिंह की ये तस्वीर देख भड़के यूजर्स,
AI Funny Video Salman Khan: सोशल मीडिया पर इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो की भरमार है। इन्हीं में से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कुछ कलाकार अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे कलाकारों का फनी वीडियो बनाया गया है। वह पोनीटेल बांधे हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इस पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं, बड़ी संख्या में लोगों को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ यूजर्स ने इस तरह के वीडियो की आलोचना भी की है।
ये भी पढ़ें- Shree 420 Trailer Out: कॉमेडियन का बाप निकला खेसारी लाल, एक्शन छोड़ बना नटवरलाल
यह वीडियो मल्टीवर्स मैट्रिक्स नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिश किया गया है। वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं सलमान खान साड़ी और ब्लाउज पहने हैं और चौका बेलन लेकर रोटी बेलते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने पोनीटेल बांध रखी है, इसी वीडियो में आगे रणबीर कपूर पोनीटेल के साथ लड्डू खाते हुए दिख रहे हैं और उन पर मोटापा पूरी तरह से हावी दिख रहा है।
वीडियो में आगे शाहरुख खान बरसात में रस्सी पर रोटी सुखाते हुए नजर आ रहे हैं, तो अजय देवगन सिंघम स्टाइल में बैठकर गाय का दूध निकाल रहे हैं। शाहरुख खान के सिर पर पोनीटेल नहीं थी, लेकिन अजय देवगन पोनीटेल में नजर आए। वीडियो में आगे अक्षय कुमार जली हुई रोटी और हाथों में बेलन लिए हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आगे सिर पर पोनीटेल बांधे आमिर खान नजर आ रहे हैं। वह चेसबोर्ड के सामने बैठे हैं। रणवीर सिंह इस वीडियो में पोनीटेल के साथ चाय की केतली के साथ दिखाई दिए। अक्षय कुमार का दूसरा एक वर्जन भी इस वीडियो में है, वह पोनीटेल के साथ कुंग-फू और कराटे वाले पोज में नजर आए। वीडियो के आखिर में ऋतिक रोशन हैं, जो पोनीटेल के साथ डांस स्टेप को फॉलो करते दिखाई दिए।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से बने इस वीडियो में बॉलीवुड के कलाकार अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। बेशक यह वीडियो लोगों को एंटरटेन करने के लिए बनाया गया है। लेकिन इसमें बॉलीवुड के कलाकारों के लुक के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसलिए कुछ यूजर्स इस हरकत की आलोचना भी कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे फनी वीडियो बता कर कमेंट में हंसी वाली इमोजी शेयर की है। एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो बहुत फनी है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल है। बड़ी संख्या में यूजर इस वीडियो को फनी बता रहे हैं, तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की।