‘मातृभूमि’ सॉन्ग रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Battle Of Galwan First Song Maatrubhumi Release: सलमान खान स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने टीजर के बाद अब इसका पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज कर दिया है। यह गाना फिल्म के म्यूजिकल सफर की दमदार शुरुआत करता है, जिसमें देशभक्ति के साथ गहरा इमोशनल कनेक्शन भी देखने को मिलता है। सादगी से भरा यह गीत न सिर्फ फिल्म की आत्मा को दर्शाता है, बल्कि रिलीज से पहले दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी कई गुना बढ़ा देता है।
‘मातृभूमि’ गाने में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के किरदार में नजर आते हैं। उनके साथ चित्रांगदा सिंह दिखाई देती हैं, जिनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद नैचुरल और भावनात्मक लगती है। गाने में दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक खुशहाल परिवार के रूप में दिखाया गया है।
घर के सुकून भरे पल और गलवान घाटी की कठोर जंग के दृश्य साथ-साथ चलते हैं। यही कॉन्ट्रास्ट गाने को और ज्यादा असरदार बनाता है। परिवार के साथ बिताए शांत लम्हे जब ड्यूटी और संघर्ष के पलों से जुड़ते हैं, तो प्यार, त्याग और देशसेवा का भाव और भी गहराई से सामने आता है।
‘मातृभूमि’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ का इमोशनल कोर है। इस गीत को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है, जिन्होंने एक बार फिर दिल को छू लेने वाली और मजबूत धुन के जरिए अपनी पहचान साबित की है। गाने में सेना की बीट्स, अनुशासन और जज्बा साफ महसूस होता है, जो सुनने वाले को भावुक कर देता है।
हिमेश रेशमिया ने बताया कि ‘मातृभूमि’ को बनाना उनके लिए बेहद इमोशनल अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि गाने की आत्मा सेना की एनर्जी और उनके जज्बे से निकली है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के साथ काम करना हमेशा खास रहता है और सलमान खान के साथ फिर से जुड़ना इस सफर को और भी यादगार बनाता है। गाने के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं, जो गीत की भावना को खूबसूरती से शब्द देते हैं।
ये भी पढ़ें- विजय वर्मा-फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’ अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज
फिल्म को सलमान खान ने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं। फिल्म का म्यूजिक सलमान खान फिल्म्स म्यूजिक लेबल से रिलीज हो रहा है, जबकि सोनी म्यूजिक इंडिया इसकी ऑफिशियल म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है।
रिलीज के कुछ ही समय में ‘मातृभूमि’ को महज 32 मिनट में 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से ट्रेंडिंग लिस्ट में वायरल हो रहा है। यह गाना साफ संकेत देता है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ बहादुरी, बलिदान और देशप्रेम की एक दमदार कहानी लेकर आ रही है।