सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर भड़के सलमान खान
मुंबई: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज यानी 20 जून को रिलीज हो गई है। इसके एक दिन पहले, 19 जून को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई थी। इस खास मौके पर शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। स्क्रीनिंग में सलमान खान की एंट्री सबसे ज़्यादा चर्चा में रही।
सलमान खान आमिर खान से गर्मजोशी से मिले, गले लगे और खूब मस्ती करते दिखे। लेकिन इसी दौरान पैपराजी के रवैये से सलमान खान थोड़े नाराज भी हो गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जब सलमान आमिर की फिल्म की तारीफ में कुछ बोलना चाह रहे थे, तभी पैपराजी लगातार चिल्ला रहे थे और सवालों के बीच में उन्हें टोकते जा रहे थे।
पैपराजी पर सलमान खान भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा कि एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं तुम लोगों को, तुम लोग ले नहीं रहे हो। उनका ये बयान अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बाद में जब माहौल थोड़ा शांत हुआ, तो सलमान ने ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर अपनी बात पूरी की। सलमान खान ने फिल्म की टीम की तारीफ की और आमिर खान के काम को सराहा।
‘सितारे जमीन पर’ फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें इस बार दिव्यांग बच्चों की एक नई कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। पहली फिल्म ‘तारे जमीन पर’ जहां शिक्षा व्यवस्था और एक डिस्लेक्सिक बच्चे की कहानी पर आधारित थी, वहीं इस बार फिल्म में 10 दिव्यांग बच्चों के संघर्ष, सपनों और आत्मविश्वास की कहानी को उजागर किया गया है। अब देखना यह है कि क्या ‘सितारे जमीन पर’ भी उसी तरह दर्शकों के दिलों को छू पाएगी जैसे पहले भाग ने किया था।