एआर मुरुगादॉस का दावा किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है सलमान खान की फिल्म सिकंदर
Salman Khan Film Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से कुछ वक्त पहले ही दावा किया जा रहा है कि फिल्म रीमेक है। जिसके चलते फिल्म को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में अब खुद डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस को सामने आना पड़ा है और उन्होंने बयान दिया है कि सिकंदर फिल्म किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है और ना ही यह किसी फिल्म को लेकर प्रेरित है, बल्कि यह एक ओरिजिनल स्टोरी है और इसके हर एक सीन पर काफी काम किया गया है।
दरअसल सलमान खान की फिल्म सिकंदर के रिलीज होने से पहले ही यह दावा किया जा रहा था कि यह फिल्म विजय थलपति की सरकार और प्रभास की सालार से प्रेरित है। इसका रीमेक है, लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि खुद निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने आकर सफाई दी है और बताया है कि यह फिल्म की कहानी बिलकुल ओरिजिनल है और इसके हर एक सीन और फ्रेम को ऑथेंटिक बनाने के लिए काफी मेहनत की गई है। ऐसे में फिल्म पर रीमेक होने का लग रहा आरोप बिल्कुल निराधार है।
ये भी पढ़ें- दुबई में लगा बॉलीवुड का जमावड़ा, टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे सितारे
डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने यह भी बताया की यह फिल्म किसी भी फिल्म का रीमेक या एडेप्टेशन नहीं है, बल्कि फिल्म की ओरिजिनालिटी ही इसकी यूएसपी है इसका दमदार बैकग्राउंड बेहद टैलेंटेड संतोष नारायण ने तैयार किया है। इसकी म्यूजिक और इसके हर एक सीन और फ्रेम को ऑथेंटिक बनाने के लिए टीम की तरफ से काफी मेहनत की गई है। कुछ समय पहले रिलीज हुई शाहिद कपूर की देवा फिल्म को लेकर भी इस तरह का आरोप सामने आया था कि फिल्म रीमेक है तब मेकर्स ने दावा किया था कि फिल्म रीमेक नहीं है लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने चोरी पकड़ ली और फिल्म को काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में सलमान खान की फिल्म का हश्र क्या होता है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह जबरदस्त है। फिल्म का गाना और फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया है।