सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स पुलिस हिरासत में
Salman Khan Death Threat: 14 अप्रैल 2025 को देश में अंबेडकर जयंती का जश्न मनाया जा रहा था। इसी बीच सलमान खान के नाम धमकी भरा मैसेज मुंबई के ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर आया, जिसमें लिखा गया था सलमान खान की कार को बम से उड़ाया जाएगा और सलमान खान के घर में घुसकर गोली मारने की धमकी लिखी हुई थी। जैसे ही सलमान खान के नाम पर धमकी भरा यह मैसेज मिला, पुलिस मुस्तैद हो गई और जांच शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि नंबर गुजरात के वडोदरा का है। 26 साल के शख्स ने यह मैसेज भेजा है। पुलिस ने पहले उसे नोटिस भेजा और बाद में हिरासत में ले लिया। मुंबई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सलमान खान को धमकी भारत मैसेज भेजने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आ गया परिवार वालों ने दावा किया है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से बीमार है। इतना ही नहीं जांच में यह भी नहीं पता चला कि उसका बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन है या नहीं।
सलमान खान को जब धमकी भरा मैसेज मिला तो यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि बिश्नोई गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है और उसी गैंग के किसी मेंबर (गुर्गे) ने यह मैसेज भेजा होगा। लेकिन आरोपी शख्स को हिरासत में लेने के बाद कहानी एक नया मोड़ लेते हुए नजर आ रही है। गुजरात के वडोदरा के पास एक गांव में रहने वाले 26 साल के जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसके परिवार वालों ने दावा किया है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसकी दवा चल रही है। मतलब साफ है कि आरोपी के गिरफ्तार होने से पहले ही परिवार वालों ने उसके मानसिक रोगी होने का दावा कर दिया है। पुलिस जांच में अभी यह नहीं पता चला है कि आरोपी शख्स का कोई कनेक्शन बिश्नोई गैंग से है या नहीं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर भारी पड़े जयदीप अहलावत, ज्वेल थीफ के ट्रेलर में मेन लीड पहचनना मुश्किल!
सलमान खान को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। साल 2023 से सलमान खान को धमकी देने का सिलसिला चल रहा है। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कई बार कुछ अनजान शख्स ने यह धमकी दी, तो कई बार बिश्नोई गैंग के मेंबर्स की तरफ से यह धमकी मिली। फिलहाल वर्ली पुलिस अज्ञात आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। सलमान खान को जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच उनकी सिक्योरिटी को बढ़ा दी गई थी, सलमान खान भी सिकंदर फिल्म रिलीज होने के बाद घर वालों के साथ सुकून भरे पल बिता रहे हैं।