शेरा को देख सलमान खान ने किया मजाकिया इशारा
Salman Shera Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ अपनी फिल्मों ही नहीं, बल्कि अपने व्यवहार और रिश्तों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासतौर पर उनके बॉडीगार्ड शेरा के साथ उनकी बॉन्डिंग हमेशा लोगों का दिल जीत लेती है। सलमान और शेरा की दोस्ती सालों पुरानी है और दोनों को कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया है। हाल ही में एक बार फिर दोनों की यही केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, यह वीडियो अरबाज खान और शूरा खान की शादी की सालगिरह की पार्टी का है। इस खास मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया। सलमान खान भी इस जश्न का हिस्सा बने और हमेशा की तरह उनके साथ उनके भरोसेमंद बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद थे। पार्टी के बाहर पैपराजी सलमान की तस्वीरें ले रहे थे, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान पैपराजी को पोज दे रहे हैं और शेरा उनके ठीक बगल में खड़े हैं। इसी दौरान सलमान ने मजाकिया अंदाज में शेरा को उनके स्टाइल और पोज को लेकर हल्के-फुल्के तरीके से चिढ़ाया। सलमान के इस इशारे पर शेरा थोड़े शर्मा जाते हैं और फिर दोनों एक साथ हंसने लगते हैं। यह छोटा सा पल कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस को सलमान और शेरा की यह बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान कितने डाउन टू अर्थ हैं और अपने स्टाफ को परिवार की तरह ट्रीट करते हैं। एक यूजर ने लिखा कि सलमान खान और शेरा की दोस्ती असली है, तभी इतने सालों से दोनों साथ हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि शेरा सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं, सलमान के परिवार का हिस्सा हैं।
पार्टी के लुक की बात करें तो सलमान खान इस मौके पर ब्लैक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने काली टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहनी थी, जिसमें उनका सिग्नेचर स्वैग साफ दिख रहा था। वहीं शेरा भी हमेशा की तरह अलर्ट मोड में दिखे, लेकिन सलमान के मजाक ने उनके चेहरे पर भी मुस्कान ला दी। इस सालगिरह पार्टी में खान परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। सलीम खान, सलमा खान, हेलन, सोहेल खान, अरहान खान, निर्वाण खान और अलवीरा अग्निहोत्री जैसे परिवार के सदस्य जश्न में नजर आए।