बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान को मिलेगी कम फीस
Salman Khan Bigg Boss 19 Fees: सलमान खान जल्द ही बैटल ऑफ गलवान नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जल्दी होने वाली है। सलमान खान को लेकर बिग बॉस 19 की चर्चा भी शुरू हो गई है। बिग बॉस 19 की शुरुआत अक्टूबर के महीने में होगी। लेकिन अभी से ही उसकी तैयारी में मेकर जुट गए हैं। जल्दी सलमान खान प्रोमो शूट में हिस्सा लेंगे, लेकिन इन सब के बीच सलमान खान की बिग बॉस 19 के लिए फीस चर्चा में आ गई है। कहा जा रहा है कि उनकी फीस इस बार बजरंगी भाईजान फिल्म के बजट से भी ज्यादा होने वाली है।
सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के आसपास था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था फिल्म ने दुनिया भर में 918 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिनमें से 444 करोड़ फिल्म ने भारत में कमाए थे और 473 करोड़ का कारोबार इसने दुनिया के बाकी हिस्सों में किया था। कहा यह जा रहा है कि सलमान खान की बिग बॉस 19 की फीस उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान के बजट से अधिक है।
ये भी पढ़ें- एक दूजे के लिए से लेकर धड़क 2 तक, जुनूनी मोहब्बत की विरासत पेश कर रही ये फिल्में
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खबर में बताया है सलमान खान की फीस बिग बॉस 19 के लिए 120 करोड़ से 150 करोड़ के आसपास रहेगी। सलमान खान बिग बॉस 19 में 15 हफ्ते तक शो को होस्ट करेंगे। उस लिहाज से करीब 8 से 10 करोड़ रुपए हर हफ्ते की कमाई होगी। कहा यह जा रहा है कि इस बार का सीजन पिछले सीजन के मुकाबले तुलना में कम बजट वाला होगा। यही कारण है कि सलमान खान की फीस ,इ कटौती नजर आ रही है। क्योंकि बिग बॉस 18 में दावा किया गया था कि सलमान खान ने करीब 200 करोड़ की फीस वसूली थी।
ये भी पढ़ें- तनुश्री दत्ता के घर पहुंची पुलिस, रोते हुए एक्ट्रेस ने वीडियो में मांगी थी मदद
बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान कितनी फीस लेते हैं? इसकी आधिकारिक पुष्टि न ही कभी सलमान की तरफ से की गई है और ना ही कभी शो मेकर्स की तरफ से की गई है। ऐसे में वह बिग बॉस के शो में बतौर होस्ट सलमान कितनी फीस लेते हैं इसकी औपचारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मीडिया में हर साल उनकी फीस को लेकर खूब चर्चा होती है। लेकिन असल में उन्हें कितनी फीस मिलती है, इसके बारे में कोई नहीं जानता।