सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान का दमदार टीजर रिलीज (Source: Social Media)
Salman Khan Battle of Galwan Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन को अपने फैंस के लिए खास बनाते हुए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर दिया है। यह सिर्फ एक फिल्म का टीजर नहीं, बल्कि देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय जवानों के साहस, बलिदान और अटूट हिम्मत को समर्पित एक भावुक श्रद्धांजलि है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस सलमान के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
टीजर में सलमान खान भारतीय सेना के अफसर के किरदार में नजर आते हैं। उनका लुक बेहद सादा, गंभीर और प्रभावशाली है। चेहरे पर अनुशासन, आंखों में जज्बा और शांत लेकिन सख्त बॉडी लैंग्वेज उनके किरदार की गहराई को बयां करती है। बिना ज्यादा डायलॉग्स के भी सलमान खान अपने हाव-भाव से दर्शकों को कहानी से जोड़ देते हैं। टीजर के आखिरी पलों में उनकी सीधी और स्थिर नजर दर्शकों के दिल पर गहरा असर छोड़ती है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर ऊंचाई पर लड़ी गई जंग की कठिन परिस्थितियों को बखूबी दर्शाता है। बर्फ से ढके पहाड़, सीमित संसाधन और जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभाते जवान ये सभी दृश्य फिल्म की गंभीरता और सच्चाई को सामने लाते हैं। टीजर में किसी तरह की फिजूल चमक-दमक नहीं है, बल्कि सादगी के साथ वास्तविकता को दिखाने की कोशिश की गई है।
#BattleofGalwan Teaser Out Now!https://t.co/Bxz3VBOLTk@LakhiaApoorva @IChitrangda #HimeshReshammiya #StebinBen #CchintanShah @SKFilmsOfficial @ShamiraahN pic.twitter.com/NCCUDN8Spz — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 27, 2025
टीजर की इमोशनल ताकत को और मजबूत बनाती है स्टेबिन बेन की आवाज, जो बैकग्राउंड में चलते हुए हर सीन को और असरदार बना देती है। वहीं हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर दिल की धड़कन तेज कर देता है और विजुअल्स के साथ पूरी तरह मेल खाता है। म्यूजिक और साउंड डिजाइन फिल्म के देशभक्ति और जज्बे वाले भाव को और ऊंचाई पर ले जाता है।
फिल्म यह भी दिखाती है कि असली जीत युद्ध में नहीं, बल्कि शांति बनाए रखने में है, लेकिन शांति के लिए साहस और बलिदान जरूरी होता है। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को सलमा खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।