सलमान खान और विल स्मिथ के साथ हो चुकी थी बात लेकिन आ गया बड़ा ट्विस्ट
Salman Khan: एटली A6 फिल्म को लेकर चर्चा में थे, कहा जा रहा था इस फिल्म में सलमान खान के साथ कमल हासन या फिर रजनीकांत को लिए जाने की चर्चा है। लेकिन दोनों ने फिल्म के लिए मना कर दिया। इसके बाद एटली ने सलमान खान के साथ विल स्मिथ को फिल्म में लाने का प्लान बनाया। सलमान खान और विल स्मिथ के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन निर्माताओं जिद की वजह से प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है। सन पिक्चर्स का कहना है कि वह किसी साउथ स्टार के साथी काम करना चाहते हैं। हॉलिवुड स्टार के साथ नहीं। इस बीच यह कहा जाने लगा कि प्रोजेक्ट बंद हो गया है, लेकिन प्रोजेक्ट होल्ड किया गया है, बंद नहीं हुआ है।
बॉलीवुड हंगामा ने विश्वस्त स्वास्थ्य सूत्रों के हवाले से खबर दी है A6 की कास्टिंग को लेकर मेकर्स उलझन में पड़ गए हैं। इसलिए प्रोजेक्ट अभी होल्ड पर रखा गया है। यह प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है। फिल्म के लिए विल स्मिथ को लिए जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन मेकर्स की जिद है कि वह सलमान खान के साथ फिल्म में किसी साउथ के सुपरस्टार को ही कास्ट करना चाहते हैं, हॉलीवुड के स्टार को नहीं।
ये भी पढ़ें- Karan Johar ने की TVF के राइटर्स की जमकर तारीफ, बोले- वे जमीन से जुड़े हुए…
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सन पिक्चर्स हमेशा साउथ सुपरस्टार के साथ बड़ी फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है, लेकिन रजनीकांत और कमल हासन के साथ जब बातचीत ना कामयाब रही तो प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल दिया है, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस यह नहीं चाहता है कि वह किसी हॉलिवुड स्टार को लेकर काम करें। इसलिए एटली का A6 प्रोजेक्ट रुका हुआ है। बीते दिनों यह खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि इटली का A6 प्रोजेक्ट बंद हो गया है। सलमान खान के साथ बनाने जा रहे हैं इस प्रोजेक्ट से एटली ने दूरी बना ली है, लेकिन हकीकत यह है कि प्रोजेक्ट को होल्ड किया गया है।