सलमान खान की 'सिकंदर' बनी मेकर्स के लिए मुसीबत
मुंबई: सलमान खान की ईद 2025 पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर पाई हो, लेकिन अब यह फिल्म मेकर्स के लिए आर्थिक संकट का कारण बन गई है। फिल्म को लेकर सामने आई ताज़ा रिपोर्ट्स में पायरेसी से हुए 91 करोड़ रुपये के नुकसान का खुलासा हुआ है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
‘सिकंदर’ ने भारत में करीब ₹110 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹184 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म की रिलीज के कुछ ही घंटों में इसका पायरेटेड वर्जन इंटरनेट पर लीक हो गया था। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं और शुरुआत में इसे लेकर दर्शकों में उत्साह भी देखा गया था, लेकिन जैसे-जैसे पायरेसी का असर पड़ा, कमाई में गिरावट आने लगी।
सूत्रों के अनुसार, मेकर्स ने इस नुकसान की जांच के लिए अर्नस्ट एंड यंग जैसी नामी ऑडिट कंपनी को नियुक्त किया था। रिपोर्ट में यह सामने आया कि फिल्म की लीकिंग से लगभग 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। खास बात यह रही कि लीक हुए संस्करण में थिएटर में रिलीज न किए गए कुछ इमोशनल और बैकग्राउंड डेवेलपमेंट वाले सीन्स भी थे, जो दर्शकों को आधिकारिक रिलीज़ में देखने को नहीं मिले।
ये भी पढ़ें- कौन थे मेजर शैतान सिंह भाटी, जिनकी कहानी ‘120 बहादुर’ में लेकर आ रहे हैं फरहान अख्तर
यह भी आशंका जताई जा रही है कि पायरेसी की यह घटना CBFC से अप्रूवल के बाद हुई, जिससे संदेह की सुई इंडस्ट्री के कुछ अंदरूनी लोगों की तरफ घूम रही है। फिलहाल मेकर्स ने बड़े बीमा कवर के तहत क्लेम प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि नुकसान की आंशिक भरपाई हो सके। इस घटना ने एक बार फिर से बॉलीवुड में पायरेसी को लेकर गहरी चिंता खड़ी कर दी है। बड़ी फिल्मों के लिए इस तरह की लीक न सिर्फ वित्तीय रूप से नुकसानदेह होती है, बल्कि दर्शकों के अनुभव को भी प्रभावित करती है।