खुद से शर्मसार हैं साजिद खान, कई बार आया आत्महत्या का ख्याल
मुंबई: साल 2018 में साजिद खान पर कई महिलाओं ने मीटू मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। उस समय वह हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे थे। मीटू मोमेंट के तहत लगाए गए आरोपों की वजह से साजिद खान की जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो गई। साजिद खान ने बताया कि रातों-रात उनका करियर खत्म हो गया। 54 साल की उम्र में उन्हें मजाक बना दिया गया। उन्हें बदनाम किया गया। 6 साल में उन्होंने कई बार आत्महत्या करने का सोचा। तो वहीं तंगहाली की वजह से वह अपना मकान बेचकर अब किराए के मकान में रह रहे हैं।
साजिद खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में मीटू मोमेंट के दौरान लगाए गए आरोपों के बाद उनके 6 साल कैसे बीते इस पर बातचीत की और बताया कि इस दरमियान उन्होंने कई बार अपनी ही जान लेने का प्लान बनाया। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ से मंजूरी मिलने के बावजूद मैं काम से पूरी तरह बाहर हूं। मुझे कोई काम नहीं दे रहा है। तंगी के कारण मुझे अपना घर बेचना पड़ा और अब मैं किराए के फ्लैट पर रह रहा हूं। मैं 14 साल का था जब मैं काम करना शुरू किया। लेकिन अब हालात बदतर हो चुके हैं। मैं अपने पैरों पर वापस खड़े होने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन अफसोस है कि वह देखने के लिए मां मेरे साथ मौजूद नहीं है।
ये भी पढ़ें- जिस लंगड़े ने रेप किया…सोनाक्षी-जहीर के बाद कुमार विश्वास ने सैफ-करीना को बनाया निशाना!
साजिद खान ने बताया कि आजकल यूट्यूब पर सभी लोग ऐसा कर रहे हैं, जैसा मैं अपने करियर की शुरुआती दिनों में सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए सनसनी बातें किया करता था। जब मैं टीवी पर काम करता था तो मैं लोगों का मनोरंजन करता था। लेकिन कई लोग मुझसे मेरी बेबाकी की वजह से नाराज हो जाते थे। मैं अब जब अपने काम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि टाइम मशीन लेकर मैं वापस जाऊं और सब कुछ रोक दूं। कहूं बेवकूफ, तुम क्या कर रहे हो, तुम इतने बेबाक क्यों हो। शब्द का कोई महत्व नहीं। काम का महत्व है। क्योंकि मैं बेबाक था इसलिए मैंने लोगों को नाराज किया। मुझे इसका एहसास होता तो मैं माफी मांगता। लेकिन जब काम बंद हो जाता है तो आप अपने जीवन पर सवाल उठने लगते हैं। मैं शांत हो गया हूं और काम करके जीना चाहता हूं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि साजिद खान को अपने किए पर पछतावा हो रहा है। अब देखना यह होगा कि समाज की तरफ से साजिद खान को माफी कब मिलती है।