Saiyami Kher (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Saiyami Kher, Haivaan: ‘घूमर’, ‘मिर्ज्या’ और ‘जाट’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म 2016 की मलयालम हिट ‘ओपम’ का रीमेक है, जिसमें सैयामी पहली बार बॉलीवुड के दो बड़े सितारों— अक्षय कुमार और सैफ अली खान— के साथ नजर आने वाली हैं।
सैयामी खेर ने आईएएनएस से खास बातचीत में फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन और अपने को-स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। सैयामी ने कहा, “प्रियदर्शन की ‘हैवान’ ने मुझे कई नए अनुभव दिए हैं। यह प्रियदर्शन सर, अक्षय सर और सैफ सर के साथ मेरी पहली फिल्म है। इस शैली में भी यह मेरा पहला अनुभव है।”
सैयामी ने प्रियदर्शन के निर्देशन में काम करने को ‘स्पष्टता का बेहतरीन अनुभव’ बताया। उन्होंने कहा कि 99 फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन का अनुभव सेट पर एक अलग ही शांति और सटीकता लाता है। सैयामी ने कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति को देखना अद्भुत है जो ये जानते हैं कि हर दिन उसे कैसे काम करना है।”
ये भी पढ़ें- नाक की सर्जरी ने चौपट किया करियर, 3 फिल्मों से हुई बाहर, ये एक्ट्रेस अब हॉलीवुड में कर रही हैं राज
सैफ अली खान के साथ काम करने के अनुभव को लेकर सैयामी ने बताया कि सैफ कॉमेडी और गंभीरता दोनों को ही सहजता से पर्दे पर पेश करते हैं। उन्होंने कहा, “वे हर टेक के बीच लगातार हंसते रहते हैं। उनकी कहानियाँ भी सबको हंसाती रहती हैं, और जैसे ही सीन शूट होना शुरू हो जाता है, वे पूरी तरह अपने किरदार में डूब जाते।”
अक्षय कुमार के साथ काम करने के अनुभव को सैयामी ने ‘मस्ती भरा’ बताया। उन्होंने अक्षय के डिसिप्लिन, समय की पाबंदी और काम के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ की। सैयामी ने कहा, “मैंने कभी किसी को सेट पर इतनी ऊर्जा, मस्ती और पूर्ण समर्पण के साथ काम करते नहीं देखा। खिलाड़ी तभी बनता है जब कोई इस तरह की मेहनत करता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”
मलयालम फिल्म ‘ओपम’ के इस रीमेक, ‘हैवान’ के अगले साल फ्लोर पर आने की उम्मीद है।