रूचि गुर्जर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Who is Ruchi Gujjar: मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुर्जर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई फैशन स्टेटमेंट या म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाली घटना है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और अब लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में मुंबई के एक थिएटर में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्क्रीनिंग के दौरान रुचि गुर्जर का डायरेक्टर मान सिंह के साथ झगड़ा हो गया, जिसके बाद रुचि ने उन्हें चप्पल फेंककर मारा। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रुचि थिएटर में कुछ लोगों के साथ पहुंचीं, उनके हाथ में ‘सो लॉन्ग वैली’ के पोस्टर थे, जिन पर लाल क्रॉस का निशान बना था। बहस के दौरान उन्होंने डायरेक्टर मान सिंह पर पहले चिल्लाना शुरू किया और फिर गुस्से में चप्पल फेंककर मारी।
हालांकि, रुचि गुर्जर का आरोप है कि प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान ने साल 2023 में उन्हें एक हिंदी टीवी शो का सह-निर्माता बनने का ऑफर दिया था और बताया गया था कि यह शो जल्द ही सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचि ने कहा कि उन्हें प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें दस्तावेज भेजे गए।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: माही अपनी सास को देगी आइडिया, अनुपमा के खिलाफ रचेंगे नई साजिश
उन्होंने इसका विश्वास करते हुए जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपने प्रोडक्शन हाउस एसआर एंटरटेनमेंट के जरिए करण सिंह की कंपनी के खातों में बड़ी राशि ट्रांसफर कर दी। लेकिन रुचि के अनुसार, न तो प्रोजेक्ट शुरू हुआ और न ही पैसे लौटाए गए। जब उन्होंने अपने पैसों की मांग की तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं। इस मामले में रुचि ने मुंबई पुलिस में करण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
आपको बता दें, रुचि गुर्जर राजस्थान के गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने 2023 में मिस हरियाणा का खिताब जीता था। वह जब तू मेरी न सही और हेली में चोर जैसे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं। मेट गाला में अपने ट्रेडिशनल लुक और पीएम मोदी की तस्वीर वाली ज्वेलरी पहनने को लेकर भी वह पहले चर्चा में रह चुकी हैं।