अनुपमा अपकमिंग एपिसोड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में आए दिन एक नया धमाका होता रहता है। लेकिन अब शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। मां और बेटी के बीच डांस कॉम्पिटिशन से जबरदस्त जंग छिड़ने वाली है। दरअसल, आपने अबतक देखा होगा कि ख्याति और वसुंधरा कोठारी, जो शुरू से ही राही के डांस के खिलाफ रही हैं, लेकिन अब वो खुद अपनी बहु का सपोर्ट कर रही हैं।
ऐसे में आप शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मोटी बा और ख्याति राही को उसकी मां के खिलाफ भड़काएंगे और अलग-अलग लाचल देकर उसे शो जीतने के लिए कहेंगे। इसके बाद वसुंधरा कोठारी मीडिया को बुलाएगी और राही का इंटरव्यू कराएगी। जिससे उसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिले और वो वोटों से जीत जाए।
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि मीडिया से बात करते हुए अपनी मां अनुपमा की खूब बुराई करेगी। लेकिन दूसरी तरफ, अनुपमा इंरटव्यू में बिल्कुल सीधा जवाब देगी। हालांकि, प्रैक्टिस के बाद जब भारती और अनुपमा बात करेंगे तब अनुपमा उससे कहेगी कि शुरू से ही उसकी बेटी जिद्दी और गुस्सैल है। उसने इस कॉम्पटिशन को भी एक जंग बना दिया है।
इन सबके बीच माही ख्याति के पास जाएगी और उससे बात करेगी और कहेगी कि सेमी फाइनल में तो राही अपनी मां को इमोशनल करके जीत गई। लेकिन फाइनल में ऐसा नहीं हो पाएगा। इसके बाद माही अपनी सास को एक आइडिया देगी और उसे कहेगी कि माही राही से डांस में काफी अच्छी है और अगर वो ये टीम में शामिल जाती है, तो मैं, पाखी और राही उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं और इससे अनु मां का पूरा कॉन्फिडेंस कम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- पवन कल्याण की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ की यूके स्क्रीनिंग में हंगामा, VIDEO वायरल
शो में आप आगे देखेंगे कि प्रेम की मां को माही का आइडिया काफी पंसद आएगा और वो डांसर की जगह माही को भेजने की प्लान बनाएगी। उधर माही मन ही अनुपमा से बदला लेने के बारे में सोचने लगेगी। वहीं इस दौरान प्रेम और राही के बीच झगड़े होने शुरू हो जाएंगे और ये मौका देखकर माही प्रेम के पास जाने लगेगी।