कान्स में पीएम की तस्वीर वाला नेकलेस पहनने वाली एक्ट्रेस ने नरेंद्र मोदी को बताया भगवान
जयपुर: कान्स फिल्म फेस्टिवल कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुआ। कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई कलाकारों का लुक खूब रहा। जिन्होंने कान्स में डेब्यू किया वो भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला नेकलेस पहनने की वजह से एक्ट्रेस रुचि गुर्जर सुर्खियों में आई थी। होमटाउन राजस्थान पहुंचने के बाद शहर में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि कान्स 2025 में उन्होंने पीएम मोदी के तस्वीरों वाला नेकलेस क्यों पहना था?
एबीपी न्यूज से बात करते हुए रुचि गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में भगवान खुद धरती पर अवतरित हुए हैं। एक्ट्रेस रुचि के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए जो कुछ कर रहे हैं उसकी वजह से दुनिया भर में भारत का गौरव बढ़ रहा है, ऐसे में उन्होंने दावा किया कि वह किसी भगवान से कम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के बचाव उतरा बॉलीवुड, अजय देवगन के बाद सैफ अली खान ने किया सपोर्ट
बातचीत के दौरान रुचि गुर्जर ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला लॉकेट क्यों पहना था? रुचि गुर्जर ने बताया कि उसके जरिए वह प्रधानमंत्री और देश की सेना का समर्थन करना चाहती थी, उनका मनोबल बढ़ाना चाहती थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश देना चाहती थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कुछ करते हैं उनके हर फैसले में भारतवासी उनके साथ होते हैं।
नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला नेकलेस पहनने की वजह से उन्हें ट्रोल करने वालों को उन्होंने खुला चैलेंज दिया है और कहा है कि वह मेरे सामने आकर मुद्दों पर बहस कर सकते हैं और यह बता सकते हैं कि क्या गलत है और क्या सही। रुचि गुर्जर ने यह भी कहा कि मुझे ट्रोल करने वाले हिंदुस्तानी नहीं हो सकते। भारत के नाम वाली फर्जी आईडी बनाकर ऐसा काम पाकिस्तान के लोग कर रहे हैं।