RJ महवश की ड्रेस पर दिखा प्राइस टैग
मुंबई: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली मशहूर रेडियो जॉकी और डिजिटल क्रिएटर RJ महवश एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस बार वजह कोई इंटरव्यू या वीडियो नहीं, बल्कि उनका फैशन ब्लंडर बना। हाल ही में एक इवेंट में पहुंची RJ महवश की ड्रेस पर प्राइस टैग नजर आ गया, जिसे कैमरे ने कैद कर लिया। बस फिर क्या था, इंटरनेट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
दरअसल, महवश एक ऑफ-शोल्डर शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में किसी इवेंट में शामिल हुई थीं। पपराज़ी के सामने उन्होंने खूब पोज़ दिए और स्टाइल में इवेंट से रवाना हो गईं। लेकिन जाते वक्त उनकी ड्रेस के पीछे लटकता हुआ टैग साफ नजर आ गया। कई लोगों ने इसे प्राइस टैग कहा, जबकि कुछ ने ब्रांड टैग माना। टैग देखकर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि क्या ये ड्रेस रेंट पर ली गई थी। या पहनकर वापस करनी थी।
ट्रोलर्स ने कमेंट सेक्शन में जमकर मज़ाक उड़ाया। एक यूजर ने लिखा कि ड्रेस को शायद वापस करना होगा। तो किसी ने तंज कसा कि कंपनी सिर्फ एक बार पहनने को देती है। वहीं एक और यूजर ने कहा कि जानबूझकर टैग छोड़ दिया होगा ताकि सुर्खियों में आ सकें। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब महवश ट्रोलर्स के निशाने पर आई हों। इससे पहले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद भी उन्हें लेकर काफी चर्चा हुई थी।
ये भी पढ़ें- फरहान अख्तर से प्रियंका चोपड़ा तक, इन सेलेब्स ने दिखाई सच्चे हीरो की कहानियां
सोशल मीडिया पर महवश और चहल की दोस्ती को लेकर भी सवाल उठे थे, जिनका जवाब उन्होंने वीडियो के ज़रिए बेबाक अंदाज में दिया था। महवश सिर्फ एक RJ ही नहीं, बल्कि एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर भी हैं। महवश की इंस्टाग्राम पर फैन जबरदस्त फॉलोइंग है। उन्हें 2.8 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में वो वेब सीरीज ‘प्यार, पैसा, प्रॉफिट’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने बोल्ड किरदार निभाया था।